कांग्रेस के अनुशासन शिविर पर राज्य मंत्री पटेल बोले,बड़े नेताओं को अनुशासन सीखने की ज़रूरत
भाजपा की नकल करने से नही होगा कोई फायदा
बैतूल ।लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री अपने बैतूल प्रवास के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में कांग्रेस के बड़े नेताओं का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि उनके बड़े नेताओं को अनुशासन सीखने की ज़रूरत है तभी तो वह कार्यकर्ताओ को सिखाएंगे । दरअसल पत्रकारों के सवाल की
22 जुलाई को कांग्रेस मिशन 2028 को लेकर एक कार्यक्रम कर रही है जिसमे भाजपा जैसा अनुशासन पर ज़ोर दिया जायेगा इस कर्यक्रम में राहुल गांधी भी शिरकत कर कार्यकर्ताओ से मिशन 2028 किस तरह फतह हो इस पर चर्चा करेंगे ।इसका जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि
भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन हो,प्रशिक्षण हो ,कार्यकर्ता के कार्य करने की शैली हो हमारे संघठन की के पद्धति हो यह सब लंबे समय से विकसित होते आई है तो आज के समय में अच्छे से विकसित है लेकिन कांग्रेस यह नकल करने की कोशिश करती है तो वह यह मान रहे है कि भारतीय जनता पार्टी का काम करने का तरीका बहुत अच्छा है इसलिये वो नकल कर रहे है बहुत अच्छी बात है लेकिन असली असली रहता है नकल करने से कोई फायदा नही होता है यह कितने भी नियम बना ले हम कब से सुन रहे है कि मंच पर इतने लोग रहेंगे उतने लोग रहेंगे एक उनके वरिष्ठ नेता ने तो यंहा तक घोषणा कर दी अब मैं मंच पर नही बैठूंगा लेकिन हम लगातार देख रहे है उनके मंचो पर किस तरह का अनुशासनहीनता का प्रदर्शन उनके मंचो से होता है उनके प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओ से कह रहे कि नीचे उतरो वो कार्यकर्ता हिलते डुलते तक नही जबकि भारतीय जनता पार्टी में पहले से सूचित रहता है कि करनी कुर्सियां लगी है कितने लोगों सूचना दी गई है मंच पर बैठने की उतने कार्यकर्ता या पदाधिकारी बैठते है अनुशासन कार्यकर्ताओ में प्रारम्भ से सिखाया जाता है ओर हमारे बड़े नेता आचरण से सिखाते है उसकी बहुत कमी अभी कांग्रेस के अंदर है उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अभी नेता प्रतिपक्ष वो किस तरह की भाषा देश के सर्वोच्च नेता प्रधान मंत्री के लिये उपयोग करते है हम लोग भी विपक्ष में रहे है और इनकी दादी इनके पिता हमारे यंहा के नेता जब टिप्पणी करते है तो आदर सूचक शब्दो का इश्तेमाल करते है इनके बड़े नेताओं को ही अभी सीखने की ज़रूरत है तब तो वह नीचे सिखाएंगे ।