महिला वनकर्मियों ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध सागौन किया जब्त
सांवली गढ़ रेंज में महिला वन कर्मियों की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही
बैतूल ।पश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़ रेंज में बीते दस दिनों में महिला वनकर्मियों दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए अर्ध निर्मित फर्नीचर ओर अवैध सागौन चर्पट जब्त करने में सफलता पाई है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ लक्ष्मीकांत वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद चिचोली एसडीओ द्वारा सर्च वारेंट जारी किया गया था ।सांवलीगढ़ रेंजर भीमा मंडलोई ने बताया कि प्रभारी वनपाल इंद्रा उइके के नेतृत्व में एक दल गठित किया गया ।दल ने निमिया बीट की पांडाझिरी गांव के सुखनंदन/मौजी आदिवासी के घर दबिश दी गई जिसमें एक अर्ध निर्मित फर्नीचर के साथ 43 नग चर्पट 0.397गहन मीटर अवैध सागौन जब्त की गई ।सूत्र बताते है कि सुखनंदन लंबे समय से अवैध फर्नीचर ओर चर्पट का काम कर रहा है लेकिन इसके पहले इस पर कोई बड़ी कार्यवाही नही होने से हौसले बुलंद है हाँलाँकि आज की कार्यवाही में भी उसने बेख़ौफ होकर वन अमले से कहा ले चलो जंहा आपको ले चलना है ।फिलहाल सुखनंद के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर लिया गया है।
कार्यवाही में यह रहे मुख्य भूमिका में
भीमा मंडलोई रेंजर,इंद्रा उइके प्रभारी उपवन क्ष्रेत्रपाल,लवी जैस्मीन प्रभारी उप वन क्ष्रेत्रपाल ,रेहाना खान वनरक्षक,प्रभु दयाल उप वन क्ष्रेत्रपाल,दर्शन इवने वन रक्षक मुकेश वरवड़े वन रक्षक एवं एंव वनकर्मी ओर चौकीदार की भूमिका सराहनीय रही ।