अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था में रोड़ा बन रहे संकुल प्रभारी
संकुल के टीचरों को न बीईओ अनुमती दे रहे और न ही संकुल प्रभारी
बैतूल ।जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत सन्चालित शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षा सत्र 2025-26 में शिक्षकों कें रिक्त पदों के विरूद अतिथि शिक्षक की व्यवस्था किये जाने कें निर्देश आयुक्त जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त आदेश को डेढ़ माह गुज़र गया लेकिन स्कूलों में हालात सुधरे नही है ।
भोपाल से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुंसार जिन शालाओं में GMS पोर्टल से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने में कठिनाई आ रही है, उस स्थिति में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था जिला स्तर पर गठित विभागीय समिति के समक्ष SMDC द्वारा अनुशंसित पेनल के प्रसताव को प्रसतुत किया जाकर अनुमोदन प्रात किया जाना था। लेकिन संकुल प्रभारियों, सीएसी,बीआरसी ओर बीईओ जैसी लम्बी फ़ौज शिक्षकों की मानसिक दशा को समझते हुए रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करने में रुचि नही ले रहे है जिससे शैक्षणिक कार्य तो प्रभावित हो ही रहा है बच्चो का भविष्य बर्बाद करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जारही है ।
बीईओ भीमपुर को मिला शो काज नोटिस
शैक्षणिक सत्र शुरू हुए लगभग ढाई माह ओर भोपाल से प्राप्त निर्देश के डेढ़ माह बाद भी भीमपुर में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था नही कर पाने में असमर्थ भीमपुर बीईओ को सहायक आयुक्त ने शोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।
इनका कहना है
चिचोली ब्लॉक में लगभग 265 अतिथि की आवश्यकता पर रिपीट 225 अतिथि आगये है शेष भी जल्द ही अनुमोदित हो कर शालाओं में पहुंच जायँगे ।
दीपक महाले
बीईओ,चिचोली