Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागSTR की फील्ड डायरेक्टर वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर ले रहीं थी...

STR की फील्ड डायरेक्टर वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर ले रहीं थी बैठक,तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप

STR की फील्ड डायरेक्टर वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर ले रहीं थी बैठक,तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप

भीम कुंड गेट पर एसटीआर, नर्मदापुरम ,बैतूल ओर वन विकास निगम के अधिकारी-वन कर्मचारी बैठक में हुए शामिल

बैतूल ।अकील अहमद(अक्कू)
बारह अगस्त को एसटीआर के सीमावर्ती क्षेत्र में टाइगर के शिकार मामले के बाद एसटीआर की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा वन्य प्राणियो की सुरक्षा और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने एसटीआर,नर्मदापुरम सामान्य,बैतूल सामान्य ओर वन विकास निगम के अधिकारियों वन कर्मचारियों की एसटीआर के भीम कुंड गेट पर बैठक ले रही थी इसी दौरान इटारसी के पथरौटा पावर ग्रिड केम्पस में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूत्र बताते है कि तेंदुए का शव चार दिन पुराना बताया जा रहा है प्रथम दृष्टया तेन्दुए को बिजली करंट लगने से मौत होना माना जा रहा है ।

एसटीआर-नर्मदापुरम में 20 दिन में 3 वन्य प्राणी की हुई मौत

बीते बीस दिनों में एसटीआर समेत नर्मदापुरम कनज़रवेंसी में तीन वन्य प्राणियों के शिकार के मामले से नर्मदापुरम से लेकर वन मुख्यालय तक हड़कम्प मच गया 15 जुलाई को सतपुड़ा टाइगर के बागरा बफर जॉन में ओर 12 अगस्त को मढ़ई छेत्र में बाघ का शव मिला था अब इटारसी के पथरौटा पावर ग्रिड केम्पस में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया है ।

भीम गेट बैठक में यह हुआ तय

बीस दिनों में दो टाइगर ओर एक तेंदुए की मौत के बाद एसटीआर डायरेक्टर राखी नन्दा खासी चिंतित है यह वजह है कि उन्होंने बैतूल सामान्य,नर्मदापुरम सामान्य एसटीआर ओर वन विकास निगम के समस्त फील्ड स्टाफ के अलावा अधिकारियों को इन बैठक मे बुलाकर अपने अपने सुझाव मांगे उसके बाद कुछ ठोस उठाये जाने के निर्देश दिए है । एफडी राखी नन्दा ने सबसे पहले आपसी समन्वय बनाने पर ज़ोर दिया इसके अलावा रोस्टर अनुसार रेंज अधिकारियों को संयुक्त नाइट गश्त, बेरियर पर सतत चैकिंग ओर बीट गार्ड के साथ वाच टावरों पर नाइट स्टे करने के निर्देश दिए इसके अलावा ग्रामीणो के बीच लगातार बैठके ताकि उनका विस्वास जीता जा सके,गांव और मुख्य बाजारों में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के नम्बर लिखने के निर्देश भी दिए है । एफडी राखी नन्दा ने शिकार अतिक्रमण ओर अवैध कटाई पर रोक लगाने मुखबिर तंत्र के अलावा सरकारी कर्मचारियों को किस तरह वन्य प्राणी की सुरक्षा से जोड़े इसपर राजस्व ओर बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल करने ओर उनकी उपयोगितानको समझाते हुए वाट्सप गुरूप बनाने के भी बैठक में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से साझा किए है।
इस बैठक के आने वाले दिनों में अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है ।

शिकार की घटना के बाद हॉफ ने भी किया नर्मदापुरम का दौरा

बीस दिन के अंतराल में शेड्यूल वन के तीन वन्य प्राणियों की मौत की खबर ने वन बल मुख्यालय में खल बलि मचा दी जिसके बाद वन बल प्रमुख व्ही ऐन अम्बाडे भी नर्मदापुरम पहुंचकर टाइगर के शिकार पर चिंतित दिखाई दिए है ।प्रदेश में टाइगर की सुरक्षा को लेकर वन बल प्रमुख घटना के पहले सभी क्षेत्र संचालको को पत्र लिख चुके है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे