प्रधानमंत्री आवास में आदिवासी ने लगाई चौखट तो डिप्टी रेंजर ने दस हजार ली रिश्वत :आरोप
डिप्टी के दबाव में घर की महिला ने उधार लेकर दिये रुपये
डिप्टी रेंजर संजय जैन की पूर्व में ग्रामीण कर चुके है शिकायत
बैतूल ।सांवलीगढ़ रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर पर प्रधान मंत्री आवास में लगी चौखट के मामले में दस हजार रिश्वत लेने के आरोप लगे है । पीड़ित ग्रामीण ने इस मामले की एक लिखित शिकायत पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ से की है ।
जामली निवासी शिव कुमार कुमरे ने अपने आवेदन में लिखा है कि डिप्टी रेंजर संजय जैन ओर नाकेदार धर्मेंद्र सोलंकी मेरे निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास पर आए पांच साल पहले मैंने चौखट बना कर रखी थी जो कि अब मकान में लग गई है । जिसे देख कर डिप्टी रेंजर ने मेरे घर मकई महिलाओं पर धौंस दबाव देकर दस हजार रुपये की मांग की नही तो केस बनाने की धमकी दी तब घबराहट में मेरे घर के लोगो ने दूसरे से लेकर दस हजार रुपये डिप्टी साहब को दिए ।डिप्टी साहब ने एक रास्ता भी बताया कि किसी की भी घर की लकड़ी की फ़ोटो खींचकर लादेना मैं सत्यापन कर दूंगा ।
डिप्टी श्री जैन पर इस तरह के आरोप पहले भी लगे है लेकिन पहली बार शिकायत डीएफओ तक पहुंची है ।
शिकायत कर्ता के साथ गांव वाले भी आगे आये
यह पहला मौका है जब एक डिप्टी रेंजर के खिलाफ वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष समेत गांव वालों ने मोर्चा खोल है ।शिकायत कर्ता शिव कुमार के साथ वन सुरक्षा समिति आलमपुर के अध्यक्ष छत्रपाल यादव,अशोक यादव, जगन, आनंद और सुंदरलाल ने शिकायत पत्र में हस्ताक्षर कर पीड़ित के साथ आगे आये है ।
इनका कहना है ।
मुझे शिकायत नही मिली है लेकिन मेरे संज्ञान में मामला आया है जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे ।
भीमा मंडलोई
रेंजर,सांवलीगढ़
