Monday, October 27, 2025
Homeवन विभागभैंसदेही रेंज में नाकेदार ने लाभांश की राशि की बंदर बांट

भैंसदेही रेंज में नाकेदार ने लाभांश की राशि की बंदर बांट

भैंसदेही रेंज में नाकेदार ने लाभांश की राशि की बंदर बांट

एसडीओ-रेंजर के संज्ञान में होने के बाद जवाब देही से बच रहे

बैतूल । दक्षिण वन मण्डल की भैंसदेही रेंज में लाभांश राशि के बंदर बांट किये जाने की खबर सामने आई है,शिकायत के बावजूद ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी जवाब देही से बचते नज़र आरहे है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भैंसदेही रेन्ज की पलस्या समिति में लाभांश की राशि पहुंची है इस लाभांश की राशि को ग्रामीणो को खाते में डालने नाकेदार शांतिलाल कासदे को अधिकृत सूची के साथ सौंपा गया था लेकिन नाकेदार ने उक्त लाभांश की राशि को ग्रामीणो के खाते में डाली ही कुछ अपने रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगो के खातों में डालकर बंदर बांट किये जाने की खबरे बाहर आरही है ,हांलकि नाकेदार के इस शासकीय राशी के अमानत में खयानत किये जाने की सूचना नाकेदार के ही प्रभारी अधिकारी ने रेंजर ओर एसडीओ को दी जिसके बाद से दोनो ही अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है ।इस मामले में कालका न्यूज़ ने पल्सेया सर्किल के डिप्टी रेंजर के आर गीद से उनके सरकारी और प्राइवेट दोनो नम्बरो पर सम्पर्क किया गया लेकिन उनके दोनों नम्बर गुरुवार शाम से लगातार स्विच ऑफ आरहे है ।इधर भैंसदेही रेंज के रेंजर गुमान सिंह नरगिस से बात की तो उनका कहना है कि नाकेदार को लाभांश राशि की डिवीजन सत्यापित सूची सौंपी है यदि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में आएगा तो जांच करवाकर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कार्यालय भेजेंगे ।वन्ही भैंसदेही एसडीओ से बात करने की कोशिश की गई तो उनका सरकारी नम्बर स्विच्ड आफ बता रहा है ।
कालका न्यूज़ ने डीएफओ दक्षिण के सरकारी नम्बर पर बात करनी चाही लेकिन उनका फोन भी बन्द आने की वजह से आधिकारिक पक्ष नही मिल सका है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे