Wednesday, September 10, 2025
Homeखेलगुरुजी के साथ खुश हूं, नागालैंड के वायरल मंत्री ने अब कांग्रेस...

गुरुजी के साथ खुश हूं, नागालैंड के वायरल मंत्री ने अब कांग्रेस के मजे ले लिए, देखें ट्वीट

ऐप पर पढ़ें

अकसर अपने मजाकिया अंदाज से गुदगुदाने वाले नागालैंड के वायरल मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने अब कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर कांग्रेस को फॉलो करना का ऑप्शन दिखने पर यह ट्वीट किया है। तेमजेन इमना ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘डियर ट्विटर, मुझे फॉलो नहीं करना है। जिन्होंने फॉलो किया था अभी भुगत रहे हैं। मैं गुरुजी के साथ खुश हूं।’ तेमजेन इमना अलोंग पीएम नरेंद्र मोदी को गुरुजी कहकर संबोधित करते रहे हैं। तेमजेन इमना अलोंग के बयानों को लोग काफी सुनते रहे हैं। इसकी वजह यह है कि नागालैंड के होने के बाद भी उनकी हिंदी बेहद अच्छी है।

इसके अलावा वह अपने बारे में भी मजाकिया अंदाज में बातें करते हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। यही नहीं नागालैंड में एक चुनावी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी और कहा था कि मैं उनके वीडियोज देखता हूं। इस पर जवाब देते हुए तेमजेन इमना अलोंग ने कहा था कि मुझे गुरुजी का आशीर्वाद मिल गया है। इससे पहले वह चेहरे के फीचर्स को लेकर भी मजे लेते रहे हैं। तेमजेन ने एक बार अपनी छोटी आंखों को लेकर कहा था इसके भी बहुत फायदे होते हैं।

भाजपा नेता ने कहा था कि छोटी आंखों के भी बहुत फायदे हैं। कहीं भी जाओ तो कचरा आंखों में कम पड़ता है। इसके अलावा किसी कार्यक्रम में बैठे रहो तो सो भी सकते हैं और लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं मिलती है। पहली बार दिल्ली आने का अनुभव भी तेमजेन ने साझा करते हुए कहा था कि जब मैं स्टेशन पर उतरा तो भारी भीड़ दिखी। इतने लोग थे, जितने में हम लोग चुनाव जीत जाते हैं। उन्होंने कहा था कि मैंने पहली बार इतनी भीड़ देखी थी। 

Source

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे