Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमड्यूटी कर घर जा रहे दवा सहायक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला,...

ड्यूटी कर घर जा रहे दवा सहायक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, पहले भी हो चुके बार हमले पीढ़ित की पत्नी ने एस

ड्यूटी कर घर जा रहे दवा सहायक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, पहले भी हो चुके बार हमले

पीढ़ित की पत्नी ने एस पी से मांगी मदद, कड़ी कार्यवाही की मांग

 

बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम चूड़ियां में सरकारी अस्पताल में पदस्थ दवा सहायक पर तीन लोगों ने जान लेवा हमला कर दिया।घटना के बाद दवा सहायक राजकुमार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद अब पीढ़ित का पूरा परिवार दहशत में है। बो इस लिए की राजकुमार पर यह तीसरी बार जानलेवा हमला किया गया है। इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। कभी भी कोई अनहोनी होने की संभाबना को देखते हुए पीढ़ीत राजकुमार की पत्नी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी से मदद मांगी है। पीढ़ित ने तत्काल अपनी सुरक्षा को लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

राजकुमार की पत्नी ऋतु एस पी को दिये आवेदन में बताया कि, मेरे पति राजकुमार यादव सरकारी अस्पताल चिचोली में दवा सहायक (सपेर्टस्टाप) के पद पर कार्यरत है जो कि दिनांक 02.06.2023 दिन शुक्रवार समय 6:00 बजे शाम को डियूटी खत्म करके घर वापस आ रहा था कि समय करीब 6:30 बजे जैसे ही चूड़िया बजरंग मंदिर पर पहुचा कि वहा पर प्लानिंग कर पहले से बैठे 1 योगेश पिता रामकिशन 2 नितेश पिता रूपचंद यादव 3 सरवन पिता धन्ना यादव यह तीनों लोग ने मेरे पति पर कुल्हाड़ी व लठ से जानलेवा हमला किया जिसमें मेरे पति को सिर में गम्भीर चोट आई है। दाहिने हाथ में पीठ में एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अधरूनी चोट आई है उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना चिचोली में दर्ज की गई। वर्तमान में मेरे पति जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती है। इसके पूर्व में दिनांक 18.04.2023 को मेरे पति राजकुमार एवं बलराम यादव पर जानलेवा हमला किया गया था जो कि बजरंग मंदिर से मोटरसाइकल से भाग कर द्वारका प्रसाद यादव के घर में जा कर अपनी जान बचाई इनके पीछे यह सभी हमलावर बजरंग मंदिर से दौड़ते हुए द्वारका प्रसाद यादव के घर जाकर घर घेर लिया गाली गलौच की मारने का प्रयास किया पड़ोसियो ने बीच बचाव कर बचाया जिसकी भी रिपोर्ट चिचोली थाना में दर्ज की गई थी जो कि संलग्न है। योगेश पिता रामकिशन यादव जो कि रिश्ते में मेरा सगा भाई है। मैंने वर्ष 2020 में अपनी मर्जी से राजकुमार से विवाह किया था जिसकी रंजिस को लेकर मेरे पति पर दो बार जानलेवा हमला किया गया है तथा भविष्य में मेरे पति एवं मेरा बेटा एवं मुझे इन लोगो से जान का खतरा बना हुआ है। यह लोग दिन में रात में किसी भी समय गांव में रोड पर हथियार लेकर चलते है। गुण्डागर्दी करते है। मौका मिलने पर जान से मारने पर उतावले है तथा गांव में यहा वहा बोलते है कि जान से मारना है। योगेश के साथ 10-15 लोगो की टीम बनाकर गुण्डागर्दी करते है बजरंग मंदिर पर 12 बजे रात्रि तक बैठ कर प्लानिंग बनाते है । फिर अंजाम देते है। तथा हमारे घर आने जाने वाले परिचित रिश्तोदारो को भी जान से मार देने की धमकी देते है।

अतः निवेदन है इन लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे। जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे