भडूस के पास चलती कार में लगी आग,बाल बाल बचा परिवार
विजयग्राम से बैतूल आरहा था महाले परिवार
बैतूल ।बैतूल इंदौर हाइवे पर भडूस के पास एक चलती कार में लग गई ।कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित निकल गए ।
प्रत्यक्षदर्शी जगदीश वनजारे ने बताया कि विजय नगर से बैतूल निवासी महाले परिवार बैतूल आरहे थे भडूस के पास चलती हुई कार से सामने के हिस्से से अचानक धुंआ निकलता दिखाई दिया तभी उन्होंने कार को सड़क से किनारे खड़े कर रहे थे कार से आग की लपटें निकलने लगी थी तत्काल सभी कार सवार कार से उतर गए।घटना के वक्त कार में 4 लोग सवार थे जो फिलहाल सुरक्षित है ।