चिचोली में झोंपडी में चल रहा था फर्नीचर कारखाना,सीसीएफ की टीम ने आरोपी को भी दबोचा
बड़ी मात्रा में चर्पट ओर छोटी मशीने हुई जब्त,बंकर कांड की यादें हुई ताज़ा
बैतूल। पश्चिम वन मण्डल की चिचोली रेंज से महज 15 किलोमीटर दूर एक खेत मे बनी झोंपडी में फर्निचर कारखाना चल रहा था जिसे आज सीसीएफ की टीम ने आरोपी सहित पकड़ लिया है।आरोपी को कल रविवार को न्यायलय पेश किया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिचोली रेंज के मलाजपुर गांव के पास सिरका ढाना में किसी करतार बंजारा के खेत से लगे नाले में झोपड़ी के अंदर फर्नीचर का कारखाना चल रहा था जिसे आज सीसीएफ की विशेष टीम ने पकड़ा है । आरोपी ने झोपड़ी में मशीने चलाने लगभग 500 मीटर दूर से अंडरग्राउंड बिजली सप्लाई ली थी । टीम ने मौके से 117 नग चर्पट,छोटी मशीने, निर्मित ओर अर्ध निर्मित फर्नीचर के अलावा 2 मोटर साइकिल ओर जीन निवासी आरोपी अनिल/गया प्रषाद मालवी को रंगे हाथों पकड़ा है ।आरोपी के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी को चिचोली स्टाफ के सुपुर्द किया है जिसे कल बैतूल न्यायलय में पेश किया जाएगा ।
सीसीएफ ने गठित की थी विशेष टीम
लगातार मिल रही सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही के लिए सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले ने उड़नदस्ते के साथ विशेष टीम गठित की थी जिसमे कुलदीप राजोरिया रेन्जर उत्पादन,रमेश गहलोद रेन्जर सामाजिक वानिकी, आकांक्षा खातरकर रेन्जर उत्पादन के अलावा सीसीएफ उड़नदस्ता प्रभारी रामचन्द्र कवडे,फिरोज खान,दिलीप नागले, सुनील भिकुंड, रफीक खान,गुलाब अडलक के अलावा महिला वनरक्षक शामिल किए गए थे ।
इनका कहना है
मुखबिर से सूचना मिली थी कार्यवाही के लिए टीम बनाकर भेजी गई थी सफलता मिली है जिले में अवैध कारोबार नही चलने दिया जाएगा ।
प्रफुल्ल फुलझेले
सीसीएफ वन वृत्त बैतूल