Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागबैतूल से इंदौर जारही वनोंपज को चिचोली में जांच नाके वालो ने...

बैतूल से इंदौर जारही वनोंपज को चिचोली में जांच नाके वालो ने पकड़ा,बिना रजिस्ट्रेशन के ले जा रहा था ट्रक

बैतूल से इंदौर जारही वनोंपज को चिचोली में जांच नाके वालो ने पकड़ा,बिना रजिस्ट्रेशन के ले जा रहा था ट्रक

गंज के वनोपज व्यापारी का है माल,मंडी के आवेदन पर भेजा जा रहा था माल

बैतूल ।बिना ज़रूरी कागज़ात के बैतूल से इंदौर ले जाई जारही वनोपज को चिचोली बेरियर पर तैनात वनकर्मियों ने पकड़ा है। पकड़ा गया ट्रक गंज के किसी वनोपज व्यपारी का है ।फिलहाल ट्रक में भरी वनोपज की जांच के लिए रेंज आफिस में सुरक्षित खड़े करवाया गया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि 8 बजे के लगभग बैतूल से इंदौर की तरफ जारहे ट्रक क्रमांक MH/CD/8535 को वन विभाग के चिचोली बेरियर वालो ने रोककर चैक किया ।ट्रक चालक ने ट्रक में लघु वनोपज हर्रा की छाल होना बताया लेकिन वनोपज से संबंधित पूरे कागज़ात मौजूद नही होने पर उसे रेंज आफिस में खड़े करवाया गया ।सूत्र बताते है कि यह लघु वनोपज बैतूल से इंदौर होते हुए गुजरात भेजी जारही थी । सूत्रों की माने तो इस ट्रक में बड़ी मात्रा में बिना बीज के हर्रा ओर काला जीरा भरा हुआ है ।ट्रक के वन विभाग द्वारा रोके जाने के बाद वनोपज व्यापारी वनोपज परिवहन से जुड़े कुछ जरूरी कागज़ात की बजाए मंडी में अनुमति के लिए लगाए गए आवेदन की पावती लेकर रेंज अफसर को दिखाने चिचोली गए थे लेकिन वनोपज के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कोई कागज़ उनके पास नही थे ।इस मामले में जानकर कहते है कि वनोपज से सम्बंधित कागज़ात गाड़ी में नही होने पर विभाग को तत्काल पीओआर की कार्यवाही करना था लेकिन कार्यवाही न करते हुए व्यपारी को दो दिन का समय देना अनुचित लाभ की गुंजाइश की श्रेणी में आता है ।चिचोली रेन्जर शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि कल रात बेरियर पर मौजूद वनकर्मियों ने लघु वनोपज को रोका था ट्रक में भरे हुए वनोपज से सम्बंधित पूर्ण कागज़ात नही होने पर ट्रक को खड़े करवाया है
व्यापारी को सोमवार कागज़ लाने को कहा है कागज़ देखने के बाद ट्रक में लोड वनोपज की जांच की जाएगी ।

इनका कहना है ।
वनोपज से लदा ट्रक पकड़ाया है जिसकी पूरी पड़ताल की जारही है ।इसमें उत्तर वन मण्डल में रजिस्ट्रेशन का भी मामला है ।सोमवार को जांच किये जाने के बाद ही वस्तु स्थिति साफ होगी ।
गौरव मिश्रा
एसडीओ चिचोली

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे