Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिविधानसभा से पहले हेमन्त की बिछाई बिसात पर कांग्रेस ने खाई मात,200...

विधानसभा से पहले हेमन्त की बिछाई बिसात पर कांग्रेस ने खाई मात,200 सौ कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

विधानसभा से पहले हेमन्त की बिछाई बिसात पर कांग्रेस ने खाई मात,200 सौ कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

भाजपा की सदस्यता के नाद मुन्ना बोला घर वापसी हुई है आज

 

बैतूल ।विधानसभा चुनाव के पहले राजनैतिक दलों में शह ओर मात के खेल शुरू हो गए है ।आज हुए घटना क्रम में कांग्रेसी विधायक के खास माने जाने वाले ने अपने दो सौ समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम कर जिला कांग्रेस में खलबली मचा दी है ।आज भाजपा में 200 कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने को भाजपाई बडी सफलता मान रहे है ।वन्ही राजनीति के जानकार कहते है कि भाजपा के चाणक्य की यह तो मात्र पहली चाल है ।
बैतूल से भाजपा में शामिल होने भोपाल पहुंचे कांग्रेसियों का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने भव्य स्वागत किया भाजपा लार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में बैतूल के पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल के नेतृत्व में ये कांग्रेसी भाजपा की सदस्यता ली।भाजपा की सदस्यता लेने के बाद यशवंत मुन्ना मानकर का था कि आज मेरी घर वापसी हो गई है मैं ओर मेरा परिवार भाजपाई रहा है आज मेरे साथ लगभग 200 कांग्रेसियों ने भाजपा जॉइन की है । इसमें के सरपंच उप सरपंच शामिल है ।
कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं के भाजपा में जाने से यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
कुंबी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा नेता यशवंत मुन्ना मानकर कांग्रेस के समर्पित और कट्टर नेता माने जाते थे। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस विधायक निलय डागा के चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अचानक ही उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। श्री मानकर कुनबी समाज से आते है आज भी जब मुन्ना मानकर भाजपा में शामिल हुए तब उनके साथ बड़ी संख्या में कुनबी युवा शामिल हुए
पिछले लंबे समय से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराने के लिए रणनीति तैयार की जा रही थी और यह बेहद ही गोपनीय थी। कांग्रेसियों को इसकी भनक भी नहीं लगी। आज सुबह जेवण रेस्टोरेंट में कांग्रेसी एकत्रित हुए और इसके बाद वाहनों से भोपाल रवाना हुए। माना जा रहा है कि मुन्ना मानकर के द्वारा ही इन सभी को एकत्रित किया गया। यह तैयारी पिछले समय से चल रही थी। हर गांव में एक-एक व्यक्ति चिन्हित किया गया था। उनके पास लगभग ढाई सौ कांग्रेसियों की सूची है जिसमें मुन्ना मानकर सहित कई जनपद सदस्य, कई सरपंच भी शामिल हैं। यह पूरे कांग्रेसी बैतूल विधानसभा के हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया था जिससे इस कार्य में किसी भी तरह की बाधा ना पड़े।

इन लोगो ने ली भाजपा की सदस्यता

जनजाति बाहुल्य 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच और 25 गांवों के प्रमुख कार्यकर्ता हुए शामिल – कांग्रेस नेता यशवंत मुन्ना मानकर के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जनपद सदस्य डॉ. मुकुंद राव घोटे, कांग्रेस नेता कृष्णा परमार, सरपंच बबलू नगले, नागेराव घोटे, रेखा गोलू आहाके, जगदीश चढोकार, सहदेव वटके, हंसराज मर्सकोले, अनंत जवलकर, विजय धुर्वे, अंतुलाल उइके, होकस दरवाई, ओम मालवीय, शिवनाथ यादव, रितेश खाडे, हेमू नानकर, शिव वर्मा, संजू वरवडे, तरूण वैद्य, पप्पू कुंभारे, गुणवंत महाले, नितिन बारस्कर, विजय घोटे,, लोकेश चढोकार, राजू मानकर, गुणवंत धोटे, राजू वाघमारे, प्रताप पांसे, दिनेश मानकर, मंगलमूर्ति राने, निेलेश देशमुख, मनोज राठौर, बंटी साकरे, पंकज साहू, विजय धोटे, देवेन्द्र माकोडे, ब्रजेश मंगरे, अजय सोनी, हेमू माथनकर, जयंत पंवार, भारत माहले, राजू पांडे, अज्जू लोखंडे, निखिल राय, राजू प्रजापति, अजय नावंगे, घनश्याम कावरे, रवि मालवी, नितिन महस्की, संजय लोखंडे, शेखर गीद, रानू चौरसे, नारायण पंवार,, अशोक सातनकर, संजय झरबडे, दिपू श्रीवास, राजेश सोनारे, हंसराज लोखंडे सहित 25 गांवों के प्रमुख कार्यकर्ता और जनजाति बाहुल्य 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल थे। फोटो 1

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे