पूर्व कार्पोरेशन कर्मी के घर-गुठान से अवैध सागौन पकड़ाई,निमिया में वन विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
ग्रामीणों ने बताया मंदिर निर्माण के लिए दान में मिली सागौन चिरान
ग्रामीणों ने प्रबन्धक-रेन्जर ओर वन कर्मियों को घेरा,वाहनों में तोड़ फोड़ कर आग लगाने की दी धमकी
बैतूल ।बीजा देही थाना क्षेत्र के ग्राम निमिया में कारपोरेशन ओर सांवलीगढ़ रेंज के वनकर्मियों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक घर और गुठान से बड़ी मात्रा में अवैध सागौन की चिरान जब्त की है ।जब्त सागौन लाते वक्त ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और वाहनों में तोड़ फोड़ कर आग लगाने की धमकी भी दी ।
रामपुर भतोड़ी प्रोजेक्ट के प्रबंधक महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया एक गुप्त सूचना मिली थी ।सूचना देने वाले ने नजरी नक्शा बना कर दिया था जिसमे उसने बाकायदा घर के अंदर-बाहर ओर गुठान पुरानी डेयरी में अवैध सागौन रखा होना बताया मेरे द्वारा सर्च वारेंट जारी किया गया मैं ओर साथ मे पश्चिम वन मण्डल सामान्य की सांवलीगढ़ रेंज के रेन्जर भीमा मंडलोई ओर उनके स्टाफ को लेकर संयुक्त कार्यवाही की गई है ।रेन्जर भीमा मंडलोई ने बताया निमिया के गुरुदयाल यादव जो कि रिटायर्ड कारपोरेशन कर्मी है के घर में मंदिर से लगे क्षेत्र ओर घर के आगे गन्ने के खेत मे जो कि आरोपीत की गुठान पुरानी डेयरी से 49 नग सागौन की चिरान जब्त की है यह चिरान हाथ आरे से काट कर रखी हुई थी कुल 1.008 घन मीटर जिसका बाज़ार मूल्य डेढ़ लाख के आसपास आंका गया है जब्ती की कार्यवाही कर चालान के माध्यम से भौंरा डिपो भेजा गया है ।छापे की कार्यवाही के दौरान निमिया के ग्रमीण जमा हो गए थे कायवाही का विरोध जता रहे थे ।ग्रामीणों के अनुसार यह सागौन काष्ठ चिरान मंदिर के लिए दान में दी गई है ।आरोपित गुरुदयाल ने तो वन विभाग की गाड़ियों में तोड़ फोड़ करने और आग लगाने की धमकी तक दे डाली थी ।प्रबन्धक श्री सोलंकी ने तुरंत बीजदेही पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस सहायता भी पहुंच चुकी थी । रेन्जर श्री मंडलोई ने बताया इस प्रकरण में वन अपराध 189/23038 दर्ज कर लिया गया है ।इस कार्यवाही से बौखलाए गुरुदयाल ने गांव में वन भूमि पर चल रहे प्लांटेशन से 50 मजदूरों को भगा दिया जिसकी शिकायत भी बीजदेही थाने की गई है ।
टीम में यह रहे शामिल
वन विकास निगम के प्रबंधक महेंद्र सिंह सोलंकी,सांवलीगढ़ रेंज के रेन्जर भीमा मंडलोई ,
सोमजी उइके डिप्टी रेंजर,इंदिरा उइके वन रक्षक,लवी उइके वन रक्षक,सुकान्त पाठक वन रक्षक,विनेश वन रक्षक,कारपोरेशन के प्रभारी रेन्जर फिरोज खान,विजय ठाकुर,श्री पहाड़े,जाहिद खान,अरविंद भारती,समेत चौकीदार शामिल रहे ।