मुलताई में तेज बारिश में दो लोग बहे,सोसायटी प्रबन्धक की लाश मिली किसान को चन्दोरा डेम में तलाश रही गोताखोरों की टीम
एसडीईआरएफ की टीम ने नदी का चप्पा चप्पा छाना
बैतूल ।मुलताई ब्लॉक में लगातार तेज बारिश होने से नाले एवं नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।वही बारिश होने के कारण ताप्ती नदी ने अपना विकराल रूप दिखाया और ताप्ती नदी उफान पर आ गई। सांडिया और जोलखेड़ा में दो लोग पुलिया पर आई बाढ़ के चलते दो लोग बह गए हैं। जिसमें से एक का शव मिल गया है वही दूसरे की तलाश की जा रही है।जिस व्यक्ति का शव मिला वह सोसाइटी में प्रबंधक है वही एक किसान अभी लापता है।
जौलखेड़ा और सर्रा के बीच देव नदी की बाढ़ में सोसाइटी प्रबंधक के शुक्रवार रात बहने के बाद शनिवार शव मिलने की सूचना मिली है। सुबह उनकी बाइक मिलने के बाद प्रबंधक की तलाश ग्रामीणों ने की इधर स्थानीय निवासी पिंकू पंवार ने बताया कि सर्रा निवासी गुलाबराव बोरबन साईखेड़ा के पास सोसाइटी में प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं जो सर्रा से अप डाउन करते थे। भारी बारिश हुई जिसके बाद बोरबन घर नहीं पहुंचने पर उनकी तलाश की गई,लेकिन वे नही मिले। शनिवार नदी के किनारे उनकी बाइक मिलने से हड़कंप मच गया।जिससे आशंका है कि बोरबन बाढ़ में बह गए हैं। उन्होंने बताया की नदी में महाजन के खेत के पास उनका शव मिलने से सनसनी है। ग्रामीणों ने बताया कि संभवत: शाम को सर्रा लौटते समय वे नदी पार करते समय बाढ़ में बह गए जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
इधर ग्राम सांडिया के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात 10 बजे ग्राम सांडिया निवासी धर्मराज पुत्र साहेबराव बरडे ( 45 वर्ष ) अपने खेत से अपना कार्य खत्म करके अपने घर की ओर आ रहा था, लेकिन ताप्ती नदी में तेज उफान होने के कारण ताप्ती नदी पुलिया के ऊपर से बह रही थी। किसान ने सोचा कि वह पुलिया पार कर लेगा, लेकिन किसान की लापरवाही के चलते किसान नदी में बह गया। बताया जा रहा है कि किसान बहते हुए चंदोरा जलाशय पहुंच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को दी गई। वही मुलताई पुलिस की टीम एवं एसडीआरएफ की टीम किसान को जलाशाय में ढूंढा जा रहा है। सुबह 9:00 बजे से जलाशय में किसान की तलाश लगातार की जा रही है।