शराब के नशे में कांग्रेसी ने विधायक पर लगाये आरोप,सुबह नशा उतरते ही माँगी माफी
शोसल मीडिया पर खूब चला ड्रामा,पुलिस ने आत्म हत्या से बचाया
बैतूल ।देर रात शोसल मीडिया पर युवक के आत्म हत्या वाली पोस्ट पर पुलिस द्वारा उसे बचालिया लिया गया लेकिन युवक के आत्म हत्या करने की जो वजह जिला कांग्रेस के ग्रुप ओर समाज को बताई उससे जिला कांग्रेस में खलबली मच गई ।घटना के 15 घण्टे बाद बाद शराब उतरते ही युवक ने शोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आकर पूरी घटना पर माफी मांग ली ।
शोसल मीडिया पर जारी वीडियो में अपने आप को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बताने वाला युवक संतोष यादव ने बैतूल विधायक निलय डागा पर स्वयं तथा समाज को गाली देने के गंभीर आरोप लगाए है ।
संतोष के मुताबिक अपने घर मे अनशन पर बैठा हूँ कोई कांग्रेसी मुझे बचाने नही आया तो मैं सुबह 4 बजे आत्म दाह कर लूंगा ।वीडियो में संतोष बोलते दिखाई दे रहा कि मैंने अपने समाज को बोल दिया है कि अपन ऐसे विधायक को क्यों जिताये जो छोटे कार्यकर्ता को गाली दे रहा है और मारने की धमकी दे रहा है झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है ।मैंने उन्हें (विधायक) को भी फोन लगाया लेकिन फोन नही उठाये मैन गुड्डू शर्मा को फोन लगाया उन्होंने भी फोन नही उठाया रककु शर्मा को भी फोन लगाया उन्होंने बोला मैं आरहा हूँ लेकिन वो भी नही आये मेरे सम्मानीय नेता आज मेरे लिए नही लड़ पा रहे है ।इस बीच बैतूल बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर घर छोड़ दिया था । वायरल वीडियो पर विधायक निलय डागा ने बताया कि संतोष ने फोन किया था मैं जिले से बाहर हूँ उसका फोन नही उठा पाया था ।मैं बैतूल लौटकर उससे बात करूंगा ।इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू शर्मा ने कहा कि संतोष ने मुझे भी फोन लगाया था कल रात वो बेहद नशे में था संतोष ने आज अपना दूसरा वीडियो जारी कर खुले रूप से माफी मांग ली है।
शोशल मीडिया पर देर रात तक ड्रामा करने वाले संतोष ने 15 घण्टे बाद दूसरा वीडियो जारी कर कहा कि मैं अपने कुछ साथियों के साथ बैठा हुआ था मेरे द्वार फोन लगाए जाने पर जब विधायक और जिला अध्यक्ष ने फोन नही उठाया तो मुझे मेरे साथियों ने भड़का दिया था ।मैं सुगर का मरीज हूँ मैं डिप्रेशन में आज्ञा था मैंने खूब शराब पी ली थी जिसके बाद मैं घर पहुंचा और मैंने फेसबुक पर लाइव हो कर बहुत कुछ बोल दिया था ।सुबह मुझे यह सब पता लगा तो मैं उन सब से माफी मांगता हूं जिनके खिलाफ मैंने बोला था और जिनसे मैं जुड़ा हूँ उन सब से भी मैं माफी मांगता हूं ।इस तरह पूरी घटना पटाक्षेप हो गया है