28 लाख के 131गुम मोबाइल पुलिस ने खोज कर आवेदकों को सौंपे
बैतूल की सायबर पुलिस की कोशिशों से पुलिस के प्रति जागा विशवास
बैतूल ।बैतूल पुलिस की सायबरसेल पुलिस को बडी सफलता मिली है बीते 2 सालों में जिन लोगो के हाट बाज़ारो में गुम हुए मोबाइलों को पुलिस ने खोज कर आज सौंपे है ।पुलिस से मिले मोबाइल लेकर लौटे लोगों ने पुलिस को थैंक्स कहा
पुलिस कंट्रोल रूम में आज बड़ी गहमा गहमी थी जिले भर से आये लोगो से लोगो को विश्वास ही नही हो रहा था कि उन्हें उनका मोबाइल मिल सकेगा लेकिन बैतूल पुलिस की सक्रियता के चलते 131मोबाइल खोज निकाले ।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया जिले में गुम हुये मोबाईल की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022- 2023 में गुम मोबाईल के आवेदनो में सम्बन्धित थाने की मदद से प्रदेश के विभिन्न जिले हरदा, ग्वालियर, गुना, छिन्दवाडा, नागपुर एवं बैतूल जिले से कुल 131 नग मोबाईल कीमत लगभग 27,74,766 (सताइस लाख चौहत्तर हजार सात सौ छियासठ) के बरामद कर लौटाये गये है ।
एसपी श्री चौधरी ने बताया ज़्यादातर
मोबाइल बाजार हाट में लापरवाही से गिरने भीड़ वाले इलाको में भूलने से गुम हुए थे साइबर की टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जारी थी जिसके बाद बड़े स्तर पर मोबाईल बरामद हुए । मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने कहा कि आज के समय में मोबाइल बहुत महत्वपूर्ण साधन बन गया है जो मानव को सामान्य जिंदगी को प्रभावित करता है इसलिए मोबाइल के उपयोग के दौरान विभिन्न प्रकार की साइबर अपराधों की जानकारी होना अनिवार्य है मोबाइल में अपना पर्सनल डाटा पासवर्ड एवम बैंक डिटेल को सेव करके ना रखें अन्यथा मोबाइल गुमने पर इसका उपयोग अन्य अपराधों पर किया जा सकता है ।हमारी साइबर सेल की टीम लगातर साइबर अपराधों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है ।गम मोबाइल मिलने पर खुश हुए लोगो मे राजेश मदान कहते है कि मेरा मोबाइल 3 माह पहले हनुमान जयंती पर भारी भीड़ में चोरी हो गया था लेकिन मुझे बैतूल पुलिस पर पूरा भरोसा था और आज पुलिस द्वारा मुझे मेरे फोन लौटाया मैं उनका धन्यवाद अदा करता हूँ ।आठनेर ब्लॉक से मोबाइल लेने आए इंदु नागले कहती है कि मेरा मोबाइल अठारह हजार का था जो मैंने फाइनेंस कराया था ।गुम होने के बाद भी मुझे किश्त भरनी पड़ रही थी आज मैं अपना मोबाइल पाकर बेहद खुश हूं ।
मोबाइल खोजने में इन पुलिसकर्मियों को सराहा
आमतौर पर मोबाइल गुम या चोरी पर आम जन को पुलिस पर कम भरोसा रहता है लेकिन सायबर सेल की टीम के यह पुलिस कर्मी आज धन्यवाद के पात्र बने
जिन्होंने मोबाइल खोजने में अहम भूमिका निभाई । सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक राजेन्द्र धाडसे, आरक्षक दीपेन्द्र सिंह ,आरक्षक बलराम राजपूत ,आरक्षक चन्द्रपाल सरयाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।