वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ ने राज्य पाल-सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा पुनःस्मरण पत्र
लंबित मांगो के साथ सुझाव भी दिये
बैतूल वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने आज अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री के नाम पुनः स्मरण पत्र सौपा है।
वन एवं वन्य प्राणी संघ से जुड़े सुकान्त पाठक ने बताया कि संघ की लंबित मांगो के विषय में 4 मई 2023 को वन मंत्री के साथ संयुक्त मीटिंग हुई थी जिसमें जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी उन पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नही हुई इसलिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पर पुनः स्मरण दिलाया जा रहा है मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की रूप रेखा बनाइ जाएगी ।
ज्ञापन में मुख्य रूप से 5 मांगे है ।
वन रक्षकों के लिए 2400 का वेतनमान, पुलिस के समान 13 माह का वेतन,वन हानी की वसूली वन कर्मियों से ना करने, पुरानी पेंशन बहाल करने के अलावा विभाग के कर्मचारियों को वन अपराध की रोकथाम में हल्के बल प्रयोग का अधिकार ,
वन कर्मचारियों पर बिना जांच FIR ना करना,
वन कर्मचारियों पर आए दिन हो रहे प्राणघातक हमले व उनके उपर हो रही कानूनी कार्रवाई और
वन कर्मचारियों के सीमित कानूनी अधिकारों पर कुछ सुझाव दिए गए है ।
ज्ञापन देने वालो में
मनमोद सोनोडिया -जिला अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली प्रकोष्ठ मधुबाला वटके जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुकांत पाठक उपप्रांत अध्यक्ष एवं आईटी सेल प्रांत अध्यक्ष ओर अन्य वन कर्मचारीयों शामिल रहे ।