क्षत्रिय वर्चस्व वाली 80 सीटो पर टिकट की मांग, एमपी चुनावो से पहले करणी सेना का एलान
सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मणिपुर घटना में सरकार का बताया फेलियर
बैतूल ।एमपी में विधाम सभा चुनाव से पहले क्षत्रिय करणी सेना ने खुला एलान किया है जो भी पार्टी क्षत्रिय बाहुल्य 80 सीटों पर टिकट देगी सेना उसके साथ रहेगी ।
सेना ने यह भी तय किया है राष्ट्रीय पार्टियां अगर टिकट नही देंगी तो वह निर्दलीय उम्मीदवार उतारेंगे ।उक्त बातें आज क्षत्रिय करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत ने बैतूल में कहीं है। उन्होंने मणिपुर की घटना पर सरकारो का फेलियर बताया है।
दर असल विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय
राजनैतिक पार्टियों की तरह क्षत्रियों की सत्ता में भागीदारी बढाना चाहती है करणी सेना इसी को लेकर क्षत्रिय करणी सेना ने प्रदेश भर में आंदोलन करते हुए इसका समापन 27 जुलाई को भोपाल में महापड़ाव नाम से रखा है ।
क्षत्रिय करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने 12 सूत्रीय मांग भी रखी है ।जिसमे
क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, सवर्ण आयोग का गठन, वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड, करणी सेना लव जिहाद, लैंड जिहाद के विरुद्ध कड़े कानून बनाने के साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने, आरक्षण में क्रीमी लेयर का प्रावधान-समीक्षा के अलावा महापुरुषों और वीरांगनाओं के इतिहास को संरक्षित करने की मांग रखी है ।
श्री शेखावत ने कहा कि महा पड़ाव तभी खत्म किया जाएगा जब की सभी राजनैतिक पार्टियां हमारे मांग पत्र पर अपनी सहमति प्रदान करेगी ।
मणिपुर हिंसा पर क्षत्रिय करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत ने कहा कि इतने दिनों से मणिपुर हिंसा जारी है यह वँहा की राज्य सरकार ओर केन्द्र की सरकारों का फेलियर है ।उन्होंने कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह सेना आतंकवादियों को ठोका उसी तरह मणिपुर में भी दना दन ठोंकना चाहिए ।