Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमकार अड़ा कर रेत माफ़िया ने खनिज अमले से की झूमाझटकी,हाइवा की...

कार अड़ा कर रेत माफ़िया ने खनिज अमले से की झूमाझटकी,हाइवा की चाबी छीनने में होमगार्ड सैनिक की कटी उंगली

कार अड़ा कर रेत माफ़िया ने खनिज अमले से की झूमाझटकी,हाइवा की चाबी छीनने में होमगार्ड सैनिक की कटी उंगली

खनिज अमले को बुलानी पड़ी पुलिस

बैतूल। जिले में रेत खनन बंद होने से रेत कारोबारी दूसरे जिलों से रेत बैतूल में ला रहे है। ओवरलोड डम्परों से जिले में पड़ोसी जिलों की रॉयल्टी दिखा कर रेत लाई जा रही है। आज खनिज विभाग को चार ओवरलोड डम्परों में अवैध रेत शहर में आने की सूचना मिली थी जिसके बाद खनिज इंस्पेक्टर ने चक्का रोड पर एक हाइवा को पकड़ा और रॉयल्टी की जाँच की गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक डम्पर चालक के पास हरदा की रॉयल्टी मिली थी। लेकिन हाइवा में 10 घनमीटर रेत ओवरलोड मिली है। खनिज का अमला डम्पर को कोतवाली थाना लेकर आ रहा था,इसी दौरान एक कार चालक ने डम्पर के सामने कार अड़ा कर चाबी छीन कर ले गया। कार चालक ने खनिज अमले के साथ झूमाझटकी भी की जिसमें खनिज अमले में मौजूद होमगार्ड सैनिक पवन उंगली में चोट आने की ख़बर है। झूमाझटकी करने वाले कार चालक का नाम सैय्यद जुनैद बताया जा रहा है। घटना के बाद खनिज अमले ने पुलिस को भी मौके पर बुलवा लिया था। फिलहाल खनिज विभाग का अमला कोतवाली थाने में मौजूद है और आगे की कार्यवाही कर रहा है। वंही खनिज विभाग को दूसरे जिलों से जारी की जा रही रॉयल्टी की जांच भी करनी चाहिए। सूत्र बताते है कि यह हाइवा नर्मदापुरम से रेत लेकर बैतूल आया था रेत के इस खेल में रॉयल्टी में भी बड़ा खेल बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे