रेलवे की हाई वोल्टेज लाइन पकड़ कर आत्महत्या करने पहुंचा युवक,पुलिस कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर बचाया
मानसिक रोगी युवक को परिजनों को सौंपा
बैतूल ।बैतूल रेलवे स्टेशन पर आज पुलिस कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर हाई वोल्टेज लाइन पकड़ कर आत्महत्या करने वाले युवक को बचा लिया है ।युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है ।
आज दोपहर में बैतूल रेलवे शेड के ऊपर एक युवक चढ़ कर हाई वोल्टेज लाइन को बार बार पकड़ने का प्रयास कर रहा था जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को मिली ।मौके पर पहुंच कर पुलिस कर्मियों ने पहले युवक को बातो में उलझाया ओर मौका देख कर दबोच लिया ।
जीआरपी चौकी प्रभारी रवीश यादव ने बताया आज एक व्यक्ति जिसका नाम राकेश धुर्वे पिता धनराज धुर्वे 31 साल निवासी ग्राम जूनापानी गोंडी मोहल्ला थाना साईंखेड़ा का रहने वाला अपने निजी कारणों से आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं 01 पर बने शेड पर चढ़ गया था जिसकी सूचना पर तुरंत मैं ओर आरक्षक 434 कुलदीप लोटे आरक्षक 277 दिलीप नरवरे को लेकर मौके पर पहुँचा और रेलवे के OHE विभाग से संपर्क कर तुरंत OHE डाउन मेन लाइन बन्द करवा कर आत्महत्या करने बाले व्यक्ति को मैने अपनी बातों में उलझा कर आरक्षक 434 कुलदीप लोटे आरक्षक 277 दिलीप नरवरे एवं आरपीएफ आरक्षक हरविंदर को सिविल मैं आत्महत्या करने बाले व्यक्ति के आस पास पहुँचा कर उलझाया जैसे मौका मिला वैसे ही आत्महत्या करने युवक व्यक्ति को दबोच लिया ।पकड़े गए युवक से जानकारी लेकर परिजनों को बुलाया और उन्हें युवक को सौंप दिया ।