वार्ड के बुजुर्गों- महिलाओं ने कहा मुसीबत के वक्त निलय ने निभाया था साथ
विवेकानंद वार्ड में चुनाव प्रचार में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी
बैतूल- बैतूल के युवा विधायक निलय विनोद डागा का प्रचार अभियान धुआंधार गति से आगे बढ़ रहा है । निलय जहाँ भी जा रहे हैं वहां उन्हें बैतूल की जनता का भारी समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है । आज रविवार सुबह जब निलय डागा बैतूल शहर के जयप्रकाश वार्ड में पहुँचे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया । महिलाओं ,बुजुर्गों ने निलय डागा को याद दिलाते हुए उनका अभिवाद किया कि जब कोरोना काल की विभीषिका में राशन ,दवाओं और ऑक्सीजन के लिए चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था उस कठिन दौर में बैतूल के विधायक निलय डागा ने कैसे ना सिर्फ मदद के हाथ बढ़ाए बल्कि एक बेटे ,भाई,और संवेदनशील जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई थी । जयप्रकाश वार्ड की रेशम परसैय्या ने अपने भाई जैसे विधायक निलय डागा को कोरोनाकाल में किये गए उनके मानवीय कार्यों के लिए दिल से धन्यवाद दिया और वादा किया कि वो अपने निलय भैया का ही साथ देंगी ।
भाजपा सरकार ने नहीं कि कैंसर पीड़िता की सहायता तब निलय भैया आगे आए
बैतूल के विवेकानंद वार्ड में रहने वाले एक भाजपा कार्यकर्ता ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि कुछ समय पूर्व उनकी माँ को कैंसर हुआ था । उन्होंने जिले के भाजपा नेताओं से लेकर भोपाल में वल्लभ भवन तक सहायता के लिए फ़ाइल लेकर गए लेकिन उनकी कोई सहायता गूंगी बहरी भाजपा सरकार ने नहीं की । ऐसी मुश्किल में बैतूल के विधायक निलय विनोद डागा जी ने आगे बढ़कर एक बेटे का फर्ज निभाया और माँ के इलाज में मदद की है इसलिए जो बुरे वक्त में काम आए ऐसे हमारे निलय भैया का मैं हमेशा साथ दूंगा ।