Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिपत्रकों से भरे बीस बस्ते चोरी, सिर्फ दस्तावेज चोरी होने के कारण...

पत्रकों से भरे बीस बस्ते चोरी, सिर्फ दस्तावेज चोरी होने के कारण उठ रहे हैं सवाल

पत्रकों से भरे बीस बस्ते चोरी, सिर्फ दस्तावेज चोरी होने के कारण उठ रहे हैं सवाल

वन महकमे में भोपाल तक मचा हड़कंप

बैतूल । ग्वालियर के डीएफओ ऑफिस में सरकारी दस्तावेजों का चोरी का मामला सामने आया है. जिले के वन मंडल अधिकारी दफ्तर के व्यय शाखा से जो दस्तावेज चोरी हुए हैं वह वन विभाग के अहम दस्तावेज हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ग्वालियर का डीएफओ ऑफिस शहर के सबसे पॉश इलाके सिटी सेंटर में है जहां उसके ठीक सामने ग्वालियर के एसपी का कार्यालय है और आसपास बड़े-बड़े सरकारी दफ्तर भी हैं। इस चोरी के चलते वन विभाग में ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कम्प मचा हुआ है।

खिड़की काटकर की गई चोरी

वन मुख्यालय में हुई यह चोरी दफ्तर के पीछे वाले हिस्से से खिड़की काटकर की गई है जिसमें दस्तावेज़ों से भरे हुए करीब 25 से 30 बंडल चुराए गए हैं। हालांकि वन विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि यह सभी दस्तावेज पहले से ही ऑडिट एंट्री कर लिए गए थे । बावजूद इसके इनका चोरी होना समझ से बाहर है फिर भी घटना की जांच कराई जा रही है। सूत्रों के जरिये जानकारी ऐसी भी मिली है कि जो दस्तावेज चोरी हुए हैं उनमें जांच से जुड़े कई अहम फाइल हैं जिनकी चोरी में विभाग के किसी कर्मचारी के होने की शंका जताई गई है. पुलिस ने घटना पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

25 से 30 बस्ते ले गए चोर

ग्वालियर के डीएफओ अंकित पांडे का कहना है कि बीते दो रोज में ऑफिस के व्यय शाखा के स्टोर से व्हाउचर और प्रमाणन दस्तावेज खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी चले गए हैं । असामाजिक तत्व 25 से 30 बस्ते ले गए हैं । हमने इसमें प्राथमिकी दर्ज कराई है और आगे इसमें जांच की कार्यवाही की जा रही है । पांडे का का कहना है कि चोरी गए ज्यादातर बस्तों में प्रमाणक थे जिनका रेकॉर्ड एएफएमए में भी रहता है । वहां से रिकॉर्ड मिलने पर पता चलेगा कि क्या ये किसी जांच से सम्बंधित हैं या नही ।

नही लगे थे सीसीटीवी कैमरे

डीएफओ पांडे का कहना है कि चोरी की घटना को पीछे की तरफ से अंजाम दिया गया है और पीछे की तरफ सीसीटीवी कैमरे नही लगाए गए हैं । सामने के कमरों की पड़ताल में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नही आई है । चोर पीछे की सुरक्षा दीवार को फांदकर परिसर में आये हैं । उन्होंने इन बस्तों को पीछे की तरफ ही फेंका है । हमे सडक की तरफ काफी कुछ रिकॉर्ड मिला है । इसकी जांच की जा रही है।
साभार : देव श्रीमाली जी

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे