बैतूल विधानसभा में पांच साल में हुए 900 करोड़ रूपए के विकास कार्य:ललित राठौर
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास
बैतूल। बैतूल बाजार नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि ललित राठौर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, मन में यदि क्षेत्र का विकास करने की ललक हो, मतदाताओं द्वारा किए गए विश्वास पर खरा उतरने का दृढ़ संकल्प हो और क्षेत्र के लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाए दिलाने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो फिर सत्ता की बाधा आड़े नहीं आती है। यह साबित कर दिखाया है पहली बार बैतूल के विधायक चुने गए निलय विनोद डागा ने। जिन्होंने क्षेत्र की जनता द्वारा उन पर जताए भरोसे पर खरा उतरते हुए अपने पांच वर्षीय कार्यकाल में बैतूल विधानसभा में भरपूर विकास कार्य करवाए। इन पांच सालों में से लगभग साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद श्री डागा ने पेयजल, स्वास्थ्य, आवागमन, किसानों के लिये सिंचाई और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने लगभग 900 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए है। जिसमें उन्हें मिलने वाली विधायक निधि से 6.61 करोड़ रूपए के कार्य हुए है बाकी काम श्री डागा ने अपने बलबूते पर बैतूल विधानसभा क्षेत्र के लिए करवाए है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री राठौर ने बताया गया कि श्री डागा द्वारा बैतूल में आवागमन की सुविधा हेतु रिंग रोड (बायपास) के लिए 157 करोड़ रूपए स्वीकृत करवाए है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बैतूल विधानसभा क्षेत्र में 232 करोड़ रूपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में 38 सड़कों का निर्माण करवाया है। रिंग रोड बनने से शहर में अतिरिक्त यातायात का दबाव हट जाएगा।
267 गांव समूह नलजल योजना से जुड़े
विधायक निलय डागा के प्रयासों से बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कुल 267 गांव को समूह नलजल योजना से जोड़ा गया है। साथ ही पीएचई विभाग के माध्यम से 95 ग्रामों में नलजल योजना का लाभ दिलवाया है। श्री डागा के प्रयासों से 424 करोड़ रूपये की समूह नलजल योजना स्वीकृत कराई गई जिसमें बैतूल ब्लाक के 186 ग्राम और आठनेर ब्लाक के 81 ग्राम शामिल है। वही ंपीएचई विभाग के माध्यम से 95 ग्रामों में 56.08 करोड़ की नलजल योजना स्वीकृत की गई है। नलजल योजना के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रूपए की लागत से 98 नवीन हैंडपंप लगवाए गए है।
विद्युतीकरण से करवाए 137 कार्य
निलय डागा द्वारा जहां गांव में पेयजल पहुंचाने के लिए नल जल योजनाए बनाई गई वहीं किसानों के खेत में सिंचाई के लिए बिजली पहुंचाने की भी पहल की गई। श्री डागा द्वारा अपने कार्यकाल में 3 करोड़ 72 लाख रूपए से विद्युतीकरण के लिए 137 कार्य करवाए गए है। श्री डागा द्वारा बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वर्ष 2019-20 में 55.92 लाख रूपए के 27 विद्युतीकरण कार्य, वर्ष 2020-21 में 1 करोड़ 11 लाख रूपए के 39 विद्युतीकरण कार्य, वर्ष 2021-22 में 94.66 लाख रूपए के 44 विद्युतीकरण कार्य और वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 10 लाख रूपए के 27 विद्युतीकरण कार्य करवाए गए है। इसके साथ ही सापना जलाशय की लाइनिंग के लिए 8 करोड़ रूपए और माडू जलाशय की अतिरिक्त नहर के लिए 77 लाख रूपए स्वीकृत करवाए जिससे किसानों के खेत में सीधे नहर से पानी पहुंचाया जा सके।
विधायक निधी से करवाए 6.61 करोड़ के कार्य
बैतूल विधायक निलय डागा द्वारा पिछले चार साल में विधायक निधि से भी 6 करोड़ 61 लाख 20 हजार रूपए के जरूरी कार्य करवाए गए। जिसमें वर्ष 2019-20 में 1 करोड 72 लाख 71 हजार रूपए, वर्ष 2020-21 में 1 करोड़ 84 लाख 98 हजार रूपए, वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ 49 लाख 91 हजार रूपए और वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 53 लाख 60 हजार रूपए के कार्य करवाए गए। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में 5 करोड़ 73 लाख 81 हजार रूपए की लागत से 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य भवन स्वीकृत करवाया गया वहीं ग्राम माथनी, नयेगांव, चुरनी और पातरा में कुल 38 लाख रूपए की लागत से आंगनवाड़ी भवन बनाए गए है। इन सब विकास कार्यों के अतिरिक्त श्री डागा द्वारा अपने पहले ही विधायकी कार्यकाल में बैतूल विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में चौपाल, यात्री प्रतिक्षालय, टीन शेड, बोर खनन जैसे कई निर्माण कार्य भी करवाए है।