बैतूल में रेत के दाम बढ़े तो करेंगे आंदोलन:सुनील शर्मा
25 रुपये घनफीट किये जाने की जिला प्रशासन से मांग
बैतूल ।जिले की 47 रेत खदानों के टेंडर के बाद रेत का ठेका 27,2745000 करोड़ में परम डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ले लिया है । ठेका कम्पनी ने त्रिपक्षीय अनुबंध भी करा लिया है दीपावली से आम आदमी को रेत मिलने लगेगी ।
इधर रेत का रास्ता साफ होते ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुखर हो गए उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में में जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इसके पहले सरकार ने 47 खदानों को 57 करोड़ रुपये में नीलाम किया था तो रेत दाम 45 रुपये घनफीट तक बढाये गए थे जिससे आम आदमी ला घर बनाने का सपना सपना ही रहा जिन ज़रूरतमन्दों ने बनाये भी तो मंहगी रेत ने बाक़ी बजट बिगाड़ दिया अब जबकि सरकार ने सिंडिकेट को यह ठेका 27 करोड़ में दिया है तो जिला प्रशासन को रेत का रेट कम किये जाने के लिए ठेकेदार पर दबाव बनाना चाहिए यदि जिला प्रशासन रेत के रेट तय नही करवाएगा ओर ठेकेदार अपनी मनमानी करेंगे तो हमे ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करने मज़बूर होना पड़ेगा ।