कांग्रेस की सरकार देगी बेटी विवाह योजना में एक लाख एक हजार रुपये: सुभाष पांडे
बैतूल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष पांडे ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार नई बेटी विवाह योजना प्रारंभ करेगी इस योजना में बेटी की शादी के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता प्रदान करेगी । सामग्री के स्थान पर नगद राशि खाते में अंतरित करेंगे ।
श्री पांडे ने मतदाताओं से अपील की है कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को चुनाव जिता कर प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनाएं । कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो जनता के विकास के लिए घोषणा नहीं करती बल्कि वचन देती है।
घोषणा नहीं वचन पार्टी का वचन
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बेटी विवाह योजना का उल्लेख किया है इस योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए सरकार एक लाख एक हजार रुपये की सहायता देगी। कांग्रेस के वचन पत्र में विधवा विवाह प्रोत्साहन हेतु पुन: विवाह पर1 लाख 51 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी ।
श्री पांडे ने कहा कि अब बेटियों की शादी के लिए चिंता नहीं करनी पड़ेगी कांग्रेस की सरकार आएगी और बेटियों की शादी में सहायता राशि देगी । उन्होंने कहा कि 2018 में भी कांग्रेस ने वचन पत्र में बेटी के विवाह के लिए 51 हजार रुपए की सहायता का वचन दिया था और उसे पूरा किया था । अब आपकी बारी है कांग्रेस की सरकार आपको बनानी है इसलिए बैतूल विधानसभा क्षेत्र के युवा लोकप्रिय प्रत्याशी निलय डागा को भारी मतों से विजयी बनाना है ।