ATM में चोरी करने वाली चंद्रपुर की गैंग को आमला पुलिस ने पकड़ा,गैंग में एक नाबालिग भी शामिल
पुलिस ने प्रेस नोट में की बड़ी चूक,नाबालिग का नाम ओर फ़ोटो किया सार्वजनिक
बैतूल । सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात को महारष्ट्र की एक गैंग ने गोविन्द कॉलोनी आमला मै ESAF बैंक के ATM की मनी डिस्पेंसर स्लीट पर प्लास्टिक की पट्टी किसी गोंद जैसे पदार्थ से चिपकाकर, किसी ग्राहक द्वारा रूपए निकालने के प्रयास किये थे जिसमें असफल हो जानें पर
एटीएम से रूपए चोरी करने का प्रयास किया गया था, उक्त घटना की रिपोर्ट ESAF Bank के प्रबंधक द्वारा थाना आमला मै की गई थी, जिस पर पुलिस ने अपराध धारा 457 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मै लिया गया था।
दिनांक 16-17 मई की रात आमला पुलिस ने तीन चोर-साईं पिता श्रीनिवास अलेटी उम्र 20 साल, रवि कुमार पिता अतरम जम्बी उम्र 20 साल तथा नाबालिग मीर दातार मजार से लगी रेल पटरी के पास से ATM तोड़कर चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ा और अपराधियों से पेचकस, सब्बल और कटर (चोरी करने मै प्रयुक्त किए जा सकने वाले उपकरणों) के साथ पकड़ा ।पुलिस ने मामला दर्ज कर ESAF बैंक से प्राप्त फुटेज के आधार पर की गई पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने दिनांक 14-15 मई की रात ESAF Bank में हुई घटना को स्वीकार किया है। इन अपराधियों में से एक आरोपी का पोलिस थाना राम नगर चंद्रपुर महाराष्ट्र में अपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज है ।