आवाज़ दो हम ज़िन्दा है यूथ क्लब ने मातोश्री वृद्धाश्रम में वितरित किए दैनिक उपयोगी सामान
बैतूल। मातोश्री वृद्धाश्रम ग्राम उड़दन में आवाज़ दो हम ज़िन्दा है यूथ क्लब द्वारा सेवा कार्य के तहत वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठजनों को दैनिक उपयोग के आवश्यक सामान वितरित किए गए। इनमें चप्पल, तौलिया, सर्फ़, साबुन, पेस्ट, ब्रश, नेल कटर, नहाने का साबुन, तेल, अगरबत्ती, शैम्पू, कंघा, बोरो प्लस पावडर, और ईयरबड्स शामिल थे।
यूथ क्लब का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की सहायता करना है, जिसमें गरीब बच्चों की शिक्षा, गरीबों की मदद, सामाजिक कार्य, युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद, अनाथों और विधवाओं की सहायता शामिल है। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को उनकी दैनिक जरूरतों के सामान उपलब्ध कराना था, जिससे उनका जीवन थोड़ा सरल और सुविधाजनक हो सके। यूथ क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि वे समाज सेवा को अपना कर्तव्य मानते हैं और आगे भी इसी प्रकार के कार्यों को निरंतर करते रहेंगे। वृद्धाश्रम के वरिष्ठजनों ने इस सहयोग के लिए क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम की सफलता में क्लब के सभी सदस्यों का समर्पण और प्रयास सराहनीय रहा, जो युवाओं के समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और योगदान को दर्शाता है।