- जयस आदिवासियों के उम्मीद की किरण हैं:- सोनू धुर्व
बैतूल – जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस ) युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनू धुर्वे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय बैतूल में जयस का 12 वा स्थापना दिवस मनाया गया । जयस युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनू धुर्वे एवं समस्त आदिवासी समाज संगठन जिला अध्यक्ष सुंदरलाल उइके सहित जयस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के द्वारा जिला चिकित्सालय बैतूल में फल वितरण किया गया। उसके बाद गोंडवाना साम्राज्य की महारानी रानी दुर्गावती के प्रांगण स्थल में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं रानी दुर्गावती मंडावी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की गई । जयस युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनू धुर्वे ने कहा कि जयस मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के आदिवासियों की उम्मीद की किरण हैं। जयस ने आदिवासी समाज के हक अधिकारों व जल ,जंगल, जमीन की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रमुखता से लड़ी हैं। जयस ने मध्यप्रदेश के विधानसभा में तीन विधायक भेजे हैं। जयस से आदिवासी समाज के युवा जुड़ कर समाज हित मे निरन्तर कार्य कर रहे हैं। जयस के माध्यम से हजारों युवा अपने अपने ग्रामों , क्षेत्रों की समस्याओ को लेकर शासन प्रशासन तक अपनी मांगों को रख रहे हैं। जयस जिला मीडिया प्रभारी सौरभ सलामे ने कहा कि हम सभी आदिवासियों को मिलकर आदिवासी समाज के लिए आगे भी और बेहतर कार्य करना है अभी हमे अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सतत प्रयास करना पड़ेगा। जयस एक विचारधारा हैं एवं हम जयस के माध्यम से समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । गोंडी गायक बसंत कवड़े ने कहा कि जयस के माध्यम से हमारे आदिवासी समाज के युवा पेसा कानून, 5 वी अनुसूची सहित तमाम मुद्दे उठा रहे हैं। गांव गांव में जयस के माध्यम से आदिवासी समाज के युवा शक्ति जयस से जुड़ रहे हैं। जयस युवा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी संस्कृति ,परम्परा, बोली ,भाषा ,गीत संगीत पर बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। हमारे युवाओं को नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशा मुक्त आदिवासी समाज बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित समस्त आदिवासी समाज संगठन जिला अध्यक्ष सुंदरलाल उइके, अशोक टेकाम, जयस नेता दिलीप सलाम, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार धुर्वे, मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह इवने,राजू उइके नगर अध्यक्ष, लकेश धुर्वे ब्लॉक उपाध्यक्ष, बबलू उइके,सुनील धुर्वे,प्रिया सिरसाम,प्रकाश मर्सकोले, विजय सिरसाम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।