Wednesday, September 10, 2025
Homeसरोकारअवैध कालोनियों पर कार्रवाई तय होने से घबराए कालोनाइजर पहुचे भैया की...

अवैध कालोनियों पर कार्रवाई तय होने से घबराए कालोनाइजर पहुचे भैया की शरण मे

अवैध कालोनियों पर कार्रवाई तय होने से घबराए कालोनाइजर पहुचे भैया की शरण मे

 

भाजपा नेताओं समेत नगर के धन्नासेठों की कालोनियों प्रशासन की टेढ़ी नज़र

बैतूल । कॉलोनियों के नाम शहर से लेकर गांव तक पैर पसार चुके कालोनाइजरों की अवैध कालोनियों पर प्रशासन की नज़र टेढ़ी हो गई है ।प्रशासन द्वार तैय्यार कुंडली के बाद इन कालोनाइजरों पर कार्यवाही तय मानी जा रही है ऐसे में कालोनाइजरों को एक ही खेवइया नज़र आता हैं जो पतवार पकड़ कर कालोनाइजरों की नैया पार लगा सके । जिला प्रशासन से कार्यवाही के मिले संकेत के बाद बुधवार को कालोनाइजर संदीप सोनी के नेतृत्व में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की शरण मे जा बैठे ।ज़्यादातर कालोनाइजर पार्टी से जुड़े होने की वजह से भैया ने भी पूरी तवज्जो देकर उन्हें आश्वस्त किया है कि कार्यवाही नही होगी ।भैया से मिले आश्वासन के बाद भी कालोनाइजरो को भरोसा नही हो रहा है ।सूत्र बताते है कि कालोनाइजर अवैध कालोनियों के प्लाट ओर छोटे छोटे भूखण्ड काट कर बेचने में लगे हुए है ।गौर तलब है कि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ओर एसपी निश्चल झारिया को लगातार शिकायते मिल रही थी जिस पर दोनों ही अधिकारियों ने अपने अपने मातहतों से पूरी पड़ताल कर अवैध कालोनाइजरों की कुंडली तैय्यार कर ली है बैतूल नगर सीमा के आसपास ही 22 अवैध कालोनिया है जिन पर कलेक्टर ने राजस्व की पूरी टीम को कार्यवाही के लिए तैय्यार कर लिया है ।भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कलेक्टर किसी भी समय इन कालोनियों पर कार्रवाई कर सकते हैं।

इन कॉलोनाइजरों पर होनी है कार्यवाही

इन कालोनाइजरों में अमन पिता गंगा प्रसाद गौठाना, सुक्को पति बाबूराव गौठाना, सुंदरलाल पिता रामपत गौठाना, गणेश विहान फेस-1 की ओर से पार्टनर गणेश-राकेश पिता मनोहर नवघरे, दिलीप पिता रघुनाथ, आनंद पिता किशोरीलाल गौठाना, छब्बू बाई बेवा नानाराव गजानन, गनपत राव, भरत पिता मनाराम, कविता पति एलपी गढ़ेकर, अनिता पिता दिनेश टिकारी, राजेश पिता द्वारका प्रसाद टिकारी, मेसर्स बालाजी डेवलपर्स की ओर से सुंदरलाल पिता रामपत, अशोक पिता मदनलाल, सुदेश पिता संतोष, सुमित पिता श्यामसुंदर टिकारी, विकास पिता रमेशचंद, विक्रम पिता विनेंद्र टिकारी, धरमपाल पिता देवमन बिजवे टिकारी, शिवशंकर-रामदास पिता नत्थू खंजनपुर, राजीव कुमार पिता अशोक कुमार खंजनपुर, रामप्रसाद पिता बाबूलाल खंजनपुर, तौसीफ बेग पिता हनीफ बेग हमलापुर, बारिकराव पिता सखाराम बदनूरढाना, महाकाल डेवलपर्स बैतूल पार्टनर अमित पिता भारतचंद बदनूरढाना, गीता पिता संतोष कुमार बदनूरढाना, माया बाई बेवा कलीराम वगैरह बदनूरढाना, विजय कुमार पिता मानीकराम महस्की बदनूरढाना, भगतराम पिता तुकाराम हमलापुर, हंसराज पिता कामजीलाल वगैरह हमलापुर, सपना बेवा रवि ठाकुर वगैरह हमलापुर, आसमा राजा पिता शैफुद्दीन राजा हमलापुर और छुट्टन पिता गोरेलाल हमलापुर के नाम शामिल हैंं।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे