Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमआमला में पकड़ाए IPL सटोरिये ने खबाड़ो के उगले नाम,अक्षय- प्रियन्स के...

आमला में पकड़ाए IPL सटोरिये ने खबाड़ो के उगले नाम,अक्षय- प्रियन्स के साथ सटोरिये ताज मोहम्मद पर मामला दर्ज

आमला में पकड़ाए IPL सटोरिये ने खबाड़ो के उगले नाम,अक्षय- प्रियन्स के साथ सटोरिये ताज मोहम्मद पर मामला दर्ज

गंज के खबाड पुलिस की नज़रों से बचकर चला रहे आईपीएल के सट्टा

बैतूल। आमला में IPL सट्टा खिलवाते हुए पुलिस ने पीर मंज़िल निवासी युवक ताज मोहम्मद को पकड़ा था उसने पुलिस के सामने बैतूल के खबाड़ो के नाम उगल दिये है जिसके बाद आमला पुलिस ने ताज मोहम्मद के अलावा दो अन्य खबाड़ो पर मामला दर्ज कर लिया है ।
आमला पुलिस के सब इंस्पेक्टर वाहिद खान ने बताया कि बहुत दिनों से पीर मंज़िल में आइपीएल के सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही थी । कल बुधवार को पीर मंज़िल में दबिश दी गई जंहा से आईपीएल के सट्टा खिलाते हुए ताज मोहम्मद को पकड़ा था ।ताज मोहम्मद के पास से मिले 5650 रुपये नगद ओर सट्टा खिलाने वाले एप के साथ वह लाइन भी मिली थी जिस पर ताज खबाड़ो को उतारा करता था ।ताज के इस रैकेट के बारे में जब पूछ ताछ की गई तो उसने बैतूल के अक्षय ओर प्रियन्स के पास आईपीएल का सट्टा उतारना बताया है जिसपर पुलिस ने ताज मोहम्मद के साथ श आरोपी बनाया है ।

गंज के आईपीएल सटोरी पुलिस से नज़र बचा कर खिला रहे आईपीएल सट्टा

जय्यू, मोनू, शुभम, मुकेश और राकेश की जोड़ी आईपीएल से लगा रही नैया पार

क्रिकेट में सबसे महंगे आईपीएल मुकाबलों में जितना पैसा लोग मैच देखने में खर्च कर रहे हैं। उतना ही टीमों पर भी दाव लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। बैतूल में भी क्रिकेट प्रेमियों की संख्या हजारों में कही जा सकती है। इनमें से सैकड़ों ऐसे हैं जो हर मुकाबले पर पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का सोच रहे हैं। एक माह से अधिक चले इन मुकाबलों में अब चार टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है। इसके बाद शहर में आईपीएल सटोरियों की पौबारह हो गई है। सुपर-6 में पहुंचने के बाद शहर में जय्यू, मोनू, शुभम, मुकेश और राकेश की जोड़ी ने आईपीएल ने क्रिकेट प्रेमियों को लाखों रुपए का फटका लगाया है। कहा जा रहा है कि इन आईपीएल बुकियों ने पुलिस की आंख में धूल झोंककर जमकर वारे-न्यारे किए , लेकिन पुलिस को खबर रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि आईपीएल खत्म होने वाला है। हालांकि जानकार बताते हैं कि आईपीएल में सट्टे का असली काम अब चार टीमों के क्वालिफाई करने के बाद देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे