Wednesday, September 10, 2025
Homeशिक्षाअंतिम छोर के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए:...

अंतिम छोर के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए: भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री यादव

अंतिम छोर के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए: भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री यादव

मिड डे मील के अनुसार विद्यार्थियों को मिले पोषण युक्त भोजन

हायर सेकेंडरी स्कूल चिरापाटला में संकुल केंद्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

वार्षिक परीक्षा परिणाम सुधारने किया मंथन

बैतूल। पाटाखेड़ा और चिरापाटला संकुल केंद्र के अंतर्गत संचालित 58 स्कूलों की बैठक हायर सेकेंडरी स्कूल चिरापाटला में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि गांव के अंतिम छोर के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। विद्यालय में बच्चों के ठहराव तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बड़ी जिम्मेवारी शिक्षक की है। शिक्षक का काम बच्चों को शिक्षा देना है। शिक्षक यह भी सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों को मिड डे मील के अनुसार पोषण युक्त भोजन मिले। इसके अलावा कंटिजेंसी की राशि से स्कूल में फर्नीचर, रंग रोगन के कार्य समय पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी समय में स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।

—कक्षा 5वी एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा पर की चर्चा—
बैठक के दौरान कक्षा 5वी, 8वीं की वार्षिक परीक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की परीक्षा को काफी कम समय बचा हुआ है। शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा की तैयारी शत प्रतिशत पूर्ण हो। पढ़ाई में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जाए, ताकि वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके। इस दौरान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।

—मध्यान भोजन की गुणवत्ता बनाए रखें—
बैठक में श्री यादव ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजना है। सभी बीईओ, बीआरसी, और संकुल प्रभारी को भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निरीक्षण किए जाने की बात कही। मध्याह्न भोजन के निधार्रित मेन्यू का कड़ाई से पालन हो तथा बच्चों के भोजन करने के पूर्व अनिवार्यता सभी रसोईया, प्रधान पाठक, शिक्षक द्वारा भोजन चखा जाये।प्रत्येक शालेय दिवस में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को योजना अंतर्गत गरम पका पौष्टिक भोजन दिया जाना है। किसी भी विषम परिस्थिति में मध्याह्न भोजन का संचालन बाधित नहीं होना चाहिये।

—शाला प्रबंधन एवं संचालन पर चर्चा की—
शिक्षा विभाग से बीआरसी निरज गलफट ने कहा कि
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत छह से चौदह आयु वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार है। स्कूलों में प्रतिदिन शिक्षक समय पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के ठहराव का प्रयास होना चाहिए। अभियान के तहत बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कर लिया जाता है पर उनके ठहराव का कोई प्रयास नहीं किया जाता है। सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन बेहतर नहीं रहने के कारण प्राइवेट स्कूल चांदी काट रहे हैं। विद्यालय विकास के लिए स्कूलों में बाल संसद का गठन जरूरी है। बच्चों के ठहराव में बाल संसद कारगर साबित होगा।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे