Wednesday, September 10, 2025
Homeशिक्षाआलमगढ़ की हिमांशी बिसोने ने नीट में लहराया परचम,जनप्रतिनिधियों ने घर पहुंच...

आलमगढ़ की हिमांशी बिसोने ने नीट में लहराया परचम,जनप्रतिनिधियों ने घर पहुंच कर दी शुभकामनाएं

आलमगढ़ की हिमांशी बिसोने ने नीट में लहराया परचम,जनप्रतिनिधियों ने घर पहुंच कर दी शुभकामनाएं

शिक्षक दम्पत्ति की बेटी डॉक्टर बनकर करेगी गरीबो की सेवा

 

बैतूल। चिचोली तहसील के छोटे से गांव आलमगढ़ की बेटी हिमांशी बिसोने ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। शिक्षक रविन्द्र बिसोने की पुत्री हिमांशी ने भोपाल के रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर से सीरियल नंबर 7467 में अपनी जगह बनाई है। हिमांशी की इस उपलब्धि पर तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक महाले, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जयसिंह तोमर, कन्या उच्चतर विद्यालय के प्राचार्य डीके केलकर समेत स्कूल के शिक्षकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गांव में भी खुशी का माहौल है, जनप्रतिनिधियों में जनपद पंचायत अध्यक्ष स्वरसती काकोडिया, उपाध्यक्ष सुनीता बारस्कर, समाजसेवी रमेश काकोडिया, राजेन्द्र यादव, ओमप्रकाश यादव, चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, ग्राम सरपंच एवं उपसरपंच ने हिमांशी को बधाई दी और उन्हें प्रेरित किया कि वे डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करें। हिमांशी के घर लौटने पर तारेन्द्र बचले, यशोदा बाई, रमा बाई, बबली, उषा, भुवनेश्वरी, नेहा, सोनम, रमेश कुमार, बलीराम, मुन्नालाल, शिवराम बचले ने फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
डॉक्टर बनने का सपना हुआ साकार
ग्राम आलमगढ़ के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रविन्द्र बिसोने और ज्योति बिसोने की बेटी हिमांशी बिसोने की नीट में सफलता के बाद अब वह एमबीबीएस में दाखिला लेकर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने की ओर अग्रसर हैं। हिमांशी के माता-पिता ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी चिचोली अस्पताल में आकर गरीबों की सेवा करेगी। दादा-दादी, शिवकली बाई और मिश्रीलाल बिसोने (ग्राम कोटवार) ने गर्व महसूस करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की।
शनिवार को चिचोली क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सावित्री शिवराज उइके, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, गांव पटेल रामदयाल वरकडे, अकरम पटेल, राजकुमार बंसकार, कन्हैया यादव ने हिमांशी के घर पहुंचकर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। गांव की कान्ता बाई, किशोरीलाल बिसोने, सरपंच सुनिल काजले, सतीत बिसोने, शिक्षक सचिन राय, ओझू धुर्वे, सुरेश धुर्वे, सकुन सोनारे, मैनावती बाई ने गांव में हिमांशी के पहुंचने पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। गांव में मिठाइयां बांटी गईं।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे