Wednesday, September 10, 2025
Homeपर्यावरणग्रामीणों के साथ डीएफओ ने घोघरा घाट किया साफ, विश्व पर्यावरण दिवस...

ग्रामीणों के साथ डीएफओ ने घोघरा घाट किया साफ, विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे पौधे

ग्रामीणों के साथ डीएफओ ने घोघरा घाट किया साफ, विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे पौधे

पश्चिम वन मंडल की सभी रेंजों में मिशन लाइफ के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

बैतूल । ताप्ती नदी पर घोघरा घाट पर्यटकों की वजह से गंदगी से सराबोर है यंहा आने वाले बड़ी संख्या में खान पान का सामान पॉलिथीन में लाते है और यंही छोड़ जाते है जिसके वजह से ताप्ती नदी में प्रदूषण फैल रहा है । उक्त बातें आज विश्व पर्यवरण दिवस पर पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ वरुण यादव ने ग्रामीणों को साथ लेकर घोघरा घाट की सफाई करते वक्त कंही ।श्री यादव ने ग्रामीणों को मिशन लाइफ के तहत जागरूक भी किया । ताप्ती नदी के घोघरा घाट में फैले हुए प्लास्टिक कचरे को साफ किया गया तथा घाट पर दर्शन हेतु आए हुए पर्यटकों को श्री यादव ने कचरे को डस्टबिन में डालने हे प्रेरित किया गया । उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल को साफ स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी हम सभी की है । विश्व पर्यावरण दिवस तथा मिशन लाइफ के संबंध में लोगों को जागरूक किया तथा वर्तमान में वैश्विक तापन और जलवायु परिवर्तन संबंधी पर्यावरण घटनाओं से स्टाफ और लोगों को अवगत कराया गया । कार्यक्रम के अंत में मंदिर के पास विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जामुन और आम के पौधे रोपित किए इस अवसर पर घोघरा ग्राम के सरपंच द्वारा डीएफओ को स्वच्छता को लेकर प्रेरित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वन मण्डल की समस्त रेंजों में
इसके अलावा मिशन लाइफ के तहत जागरूक किया

पश्चिम बैतूल वन मंडल की मोहदा रेंज में इस अवसर पर हायरसेकेंडरी स्कूल बाशिंदा में पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चे, समिति सदस्य, जन प्रतिनिधि उपवनमंडल अधिकारी तावड़ी शिव कुमार अवस्थी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविंद्र पाटीदार एवं समस्त मोहदा रेंज स्टाफ उपस्थित रहे। परिक्षेत्र की सभी 44 वन समितियों में 5 पौधे प्रति समिति (कुल 220 पौधे) में रोपित किए गए। उप वनमंडलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्रधिकारी के द्वारा स्कूली बच्चों, समिति सदस्यो एवं जन प्रतिनिधियों के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु वन संरक्षण के महत्त्व के विषय में चर्चा की गयी, साथ ही ग्रामीणों के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण हेतु सुझाव दिए गए। कार्यक्रम में उप वन मंडल अधिकारी द्वारा वन भूमि पर पेड़ पौधों को नुकसान न् पहुँचाने, अतिक्रमण न् करने एवं वन आवरण में वृद्धि हेतु ग्रामीणों के सहयोग हेतु जागरूक किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा वर्तमान में वैश्विक तापन और जलवायु परिवर्तन संबंधी पर्यावरण घटनाओं से स्टाफ और लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उप वन मण्डलाधिकारी एवं परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा स्टाफ को विलुप्त, संकटग्रस्त एवं संकटपन्न प्रजातियों (मैदा छाल, गरूड़ आदि) के रोपण एवं रोपण विधियों के विषय में बताया गया साथ ही इन सभी प्रजातियों के बीज भी वितरित किये गए। पिछले कुछ दिनों से मिशन के रूप में परिक्षेत्र के सभी कर्मचारियों द्वारा लगभग 20 क्विंटल बीज (करंज, नीम, महुआ, अर्जुन, जामुन, आम, आदि प्रजातियों का बीज इक्कठा किया गया है जो आने वाले मानसून में खाली भूमि पर रोपित किया जाएगा।

कार्यक्रम का समापन विश्व पर्यावरण दिवस तथा मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतु शपथ ग्रहण किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नीम और जामुन के वृक्ष स्कूल प्रांगण में जन प्रतिनिधियों एवं उप वनमंडलाधिकारी द्वारा रोपित किए गए। ग्राम के जन प्रति निधियों द्वारा उपवन मंडल अधिकारी का वन भूमि के संरक्षण को लेकर प्रेरित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे