Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedरेत माफिया अरशद को चोपना पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध रेत मामले था...

रेत माफिया अरशद को चोपना पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध रेत मामले था फरार

रेत माफिया अरशद को चोपना पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध रेत मामले था फरार

बैतूल ।कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की रेत के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आरोपी बनाए गए अरशद को चोपना पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया है ।
चोपना थाना प्रभारी राकेश सरयाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अरशद घोड़ाडोंगरी से रानीपुर की तरफ जा रहा है जिसे हमने गिरफ्तार कर लिया है।श्री सरयाम ने बताया कि अवैध रेत में जिन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज है उनकी भी पताराशी चल रही है हमारी टीम सूचना के आधार पर आरोपियों क्व ठिकानों पर लगातार दबिश दी जारही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे