Wednesday, September 10, 2025
Homeशिक्षाअभिनव को मिली इलेक्ट्रिक इंजियरिंग में पीएचडी की उपाधि

अभिनव को मिली इलेक्ट्रिक इंजियरिंग में पीएचडी की उपाधि

अभिनव को मिली इलेक्ट्रिक इंजियरिंग में पीएचडी की उपाधि

सन एट सेन यूनिवर्सिटी ताईवान में बतौर वैज्ञानिक कर रहे कार्य

बैतूल। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी से सेवा निवर्त्त राजेन्द्र सिंह परिहार एवं श्रीमती नमिता परिहार के सुपुत्र अभिनव सिंह परिहार ने आई आई टी इंदौर से पी एच डी की उपाधि प्राप्त कर जिले वासियों सहित अपने माता पिता एवं परिवार का नाम रोशन किया है।आईआईटी इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें डिग्री सौंप कर सम्मानित किया गया।
अभिनव ने हाई स्कूल की परीक्षाएं उत्कृष्ट अंकों से पास कर रायपुर से बीटेक ट्रिपल आईटी किया । ततपश्चात राजगढ़ जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में 4 साल लेक्चरर शिप करने के बाद आईआईटी इंदौर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है, जिसमें उनका शोध वायरलेस कम्युनिकेशन पर केंद्रित था। वर्तमान में अभिनव ताइवान में नेशनल सन एट सेन यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टरल वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं। निश्चित ही अभिनव ने अपने परिवार के साथ साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। अभिनव की इस उपलब्धि पर परिवार जनों के अलावा सभी इष्ट मित्रों रिश्तेदारों ओर पत्रकारों ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे