Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमपुलिस थाने के नजदीक पत्रकार से की मारपीट, आरोपियों पर पुलिस ने...

पुलिस थाने के नजदीक पत्रकार से की मारपीट, आरोपियों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

  1. पुलिस थाने के नजदीक पत्रकार से की मारपीट, आरोपियों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

पत्रकार में आक्रोष,प्रोटेक्सन एक्ट की मांग

 

आठनेर।। नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए कुछ युवकों ने पुलिस थाने के नजदीक एक पत्रकार और वेल्डिंग व्यवसायी के साथ जमकर मारपीट की। शुक्रवार शाम को हुई इस वारदात के बाद पीड़ित पत्रकार ने पुलिस में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पत्रकार आशीष बर्डे ने बताया कि वह पत्रकारिता के साथ ही वेल्डिंग व्यवसाय का भी काम करते है। शुक्रवार शाम को पुलिस थाने के समीप चाय की दुकान पर खड़े थे। तभी एक कार में आये तीन चार लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी और कार में जबरन बिठाने की कोशिश भी की।आशिष बर्डे ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों के पास हथियार भी थे। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों पर , मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोष है ,पत्रकारों ने पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी उठाई है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे