Wednesday, September 10, 2025

विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने भारतीय कालोनी में एक पेड़ मां के नाम अभियान में किया पौधा रोपण

बैतूल । देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के महाअभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत आज कोठीबाजार भाजपा मंडल अंतर्गत शिवाजी वॉर्ड की भारतीय कालोनी में विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने पौधेरोपण कर जन–जन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस दौरान नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर,कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य,पार्षद आभा दीपक श्रीवास्तव,जगदीश बंजारे,प्रमोद खाड़े,रमेश कुमार सोनी,हरिराम मालवीय,राजू पवार,कपिल जसूजा,गोलू विश्वकर्मा,सरला वानखेड़े,प्रिया माहोरे,कीर्ति शर्मा, खुश्बू मोखड़े,कल्पना साकरे सहित समस्त कालोनी वासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे