मानसरोवर द स्कूल में आज़ादी के पर्व की धूम
स्कूल के चेयरमैन ने अपने शिक्षक को बनाया मुख्य अतिथि..
बैतूल । शिक्षा के क्षेत्र में हर छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध बडोरा स्थित मानसरोवर द स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 78वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन श्री विनय सिंह चौहान ने उनके शिक्षक श्री प्रताप सिंह गौर को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करके छात्रों के सामने एक मिसाल पेश की । स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मानसरोवर द स्कूल में 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग में पदस्थ रहे पूर्व उप संचालक शिक्षा श्री प्रताप सिंह गौर ने ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन सह सरस्वती वंदना के साथ हुआ । स्कूल के प्राचार्य श्री एस चंद्रशेखर ने शपथ ग्रहण करवाया । मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह गौर ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें इस विद्यालय में आकर अपने छात्र जीवन की याद आ गई । उन्होंने छात्रों के भविष्य निर्माण को लेकर आशीर्वचन कहे और छात्रों सहित शिक्षकों को भी मार्गदर्शन दिया । खास बात ये है कि मानसरोवर द स्कूल के डायरेक्टर श्री विनय सिंह चौहान भी स्कूली जीवन मे श्री प्रताप सिंह गौर के छात्र रहे हैं । इस मौके पर शिक्षक और उनके छात्र के बीच एक अटूट स्नेह देखने मिला । स्कूल के डायरेक्टर श्री विनय सिंह चौहान ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें अपने शिक्षक को मुख्य अतिथि बनाने का सौभाग्य मिला जो एक छात्र के लिए यादगार क्षण होता है । श्री गौर सर ने शिक्षा विभाग को पूरी लगन और ईमानदारी से अपनी सेवाएं दी और उनके कई छात्र आज देश दुनिया मे बैतूल जिले का नाम रोशन कर रहे है।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मानसरोवर द स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया । छात्रों द्वारा योगा नृत्य अपने आप मे एक अनूठा प्रयास है । योगा नृत्य ना सिर्फ देखने मे आकर्षक रहा बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी होता है । दूसरा आकर्षण फैंसी ड्रेस रहा जिसमे छोटे छोटे बच्चे क्रांतिवीरों की वेशभूषा में नज़र आए और भारत माता के जयकारे लगाए । मानसरोवर द स्कूल के छात्र अर्पण जोशी ने स्वाधीनता दिवस पर जोशीला भाषण दिया जिससे पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा । जूनियर केजी से लेकर सीनियर केजी और अन्य कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति समूहगान और समूह नृत्यो में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया साथ ही ये साबित कर दिया की वे भारत देश का उज्ज्वल भविष्य हैं ।
कार्यक्रम में प्रस्तुतियों एवम अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि के हस्ते पुरुस्कार एवम प्रमाणपत्र वितरित किये गए । मुख्य अतिथियों ने मानसरोवर द स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल और हाउस कप्तानो को बैजेस और सैशे लगाकर अलंकृत किया ।
इस अवसर पर मानसरोवर द स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती पुष्पलता साबले ने भी अपने उद्बोधन में सभी को 78वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं एवम मुख्य अतिथि श्री प्रतापसिंह गौर को आतिथ्य स्वीकार करने के लिए आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में मानसरोवर द स्कूल के मार्गदर्शक श्री विजय सिंह चौहान ,श्रीमती राजकुमारी चौहान सहित स्कूल के डायरेक्टर्स श्री पंकज साबले एवम श्री हेमराज अन्नू जसूजा एवं श्री लीलाराम सरले भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत मे मानसरोवर द स्कूल के प्राचार्य श्री एस चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि , अभिभावकों एवम उपस्थित सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिती के लिए आभार प्रकट किया ।