नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने दिया धरना,पुलिस ने फोर्सफुली हटाया
ग्रामीणों की मांग 6 किलोमीटर के दायरे के ग्रामीणों को टोल से मिले छूट
मनोज धोटे,हेमन्त वागद्रे ने सम्हाला मोर्चा,अधिकारी बोले NHAI लेगी निर्णय
बैतूल । नेशनल हाइवे 47 के गढ़ा ग्राम स्थित टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया । 12 बजे शुरू हुए धरने में ग्रामीणों की मांग थी कि टोल प्लाजा के 20 किलो मीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण किसानों को टोल से छूट दी जाए ।धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पहले समझाइश दी जिसके बाद भी ग्रामीण नही माने तो उन्हें फोर्सफुली हटाया गया जिसमें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है ।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस नेता मनोज धोटे ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए आज 15 अगस्त को गढ़ा टोल प्लाज़ा पर ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों को टोल फ्री करने की मांग रखी थी । मनोज धोटे की अगुआई में 12 से 1:00 बजे गढा टोल पर चक्का जाम करने पहुंचे ही थे कि एसडीओपी शाहपुर,एसडीओपी सारणी ओर चिचोली तहसीलदार ग्रामीणों से बात कर ही रहे थे कि इसी बीच चिचोली टीआई श्री पटेल ने बीच मे आंदोलनकारियों को हड़काना शुरू कर दिया ग्रामीण अपनी बात भी ढंग से रख नहीं पाये थे । टीआई पटेल ने मनोज धोटे को कॉलर पकड़ कर खींच लिया और बाकी आंदोलनकरियो पर लाठी भांजना शुरू कर दिया ।पुलिस के हाथ जो आया फिर वो थाने पहुंचा दिया गया । इधर घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे भी ग्रामीणों के बीच पहुंच गए ओर ग्रामीणों को साथ लेकर फिर टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल मेनेजर, तहसीलदार चिचोली ओर एनएचएआई के अधिकारियों से ग्रामीणों को 5 किलोमीटर की छूट पर चर्चा की लेकिन यह चर्चा फिलहाल एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के पाले मे चली गई है । हेमन्त वागद्रे के दबाव में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता और ग्रामीणों को पुलिस ने फिलहाल थाने से छोड़ दिया है लेकिन जानकर बताते है कि एनएचएआई पर चक्का जाम करने की जिन धाराओं में पुलिस ने गिरफ्तारी की थी जो बाद में कांग्रेस नेता और ग्रामीणों को भारी पड़ेगी ।