Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमवनकर्मियों पर लगातार होरहे हमले,जंगल की रक्षा करने वालो की कौन करेगा...

वनकर्मियों पर लगातार होरहे हमले,जंगल की रक्षा करने वालो की कौन करेगा रक्षा

वनकर्मियों पर लगातार होरहे हमले,जंगल की रक्षा करने वालो की कौन करेगा रक्षा

वन बल प्रमुख के दौरे से पहले हरदा में महिला ने वनकर्मियों पर छड़ी से की थी मारपीट

पन्ना में प्लान्टेश मे भैंस चराने से किया मना तो ग्रामीणों ने कर दिया हमला, 6 वनकर्मी घायल

बैतूल । पीसीसीएफ ओर प्रदेश के वन बल प्रमुख के बैतूल दौरे से ठीक 3 दिन पहले हरदा की टेमा गांव रेंज के वन ग्राम में अतिक्रमणकारी से बात करने गए डिप्टी ओर नाकेदार को अतिक्रमणकारी महिला ने छड़ी से जमकर पीटा था इस मामले की वनकर्मियों ने थाने में शिकायत की थी घटना के बाद पुलिस ने महिला और उसके पति को थाने बुलाया था जंहा से बाद में छोड़ दिया गया ।
इसी प्रकार पन्ना जिले पन्ना रेंज की बीट में कल वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें 6 वनकर्मी घायल हो गए ।जंगल की सुरक्षा करने वालो की सुरक्षा पर अब सवाल खड़े हो रहे है ।
घायल विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि उत्तर वन परिक्षेत्र के पन्ना बीट के कक्ष क्रमांक- पी427 का है जहाँ वन विभाग का प्लांटेशन है कुछ लोग भैंसों को चराने ले जाने के लिए रास्ता बना लेते है जिन्हें कई बार वनकर्मियों ने रोक मगर आज शाम जब कुछ जानवर वहां चरने गए तो वनकर्मियों से उनका विवाद हो गया कुछ देर बाद महिलाओं सहित 50 से 60 लोग हाँथो में लाठी-डंडे लेकर आये और वनकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वनकर्मी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए थे ।घायलो में दो वनकर्मियों को ज़्यादा चोटें आई है जिनका इलाज जारी है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे