तेज़ रफ़्तार वाहन ने चीतल को कुचला हुई मौत,वनकर्मी मौके पर पहुंचे
पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर के दल को बुलाया,अधिकारियों की देख रेख में होगा अंतिम संस्कार
बैतूल ।उत्तर वन मण्डल की बैतूल रेंज के बरेठा में आज एक तेज़ रफ़्तार वाहन वन्य प्राणी चीतल को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही बरेठा के डिप्टी रेंजर, नाकेदार ओर चौकीदार को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए थे ।
डिप्टी रेंजर यशवंत लिखितकर से मिली जानकारी के मुताबिक आज लगभग साढ़े चार बजे के आसपास ग्रामीणों ने सूचना दी कि शाहपुर फोरलेन पर बरेठा गांव के आगे किसी अज्ञात तेज़ रफ़्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे चीतल को कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है ।जानकारी मिलते ही नाकेदार ओर चौकीदार को साथ लेकर मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसपर डीएफओ देवांशु शेखर ने चीतल के शव को अपने कब्जे में लेने के निर्देश के साथ ही वेटनरी डॉक्टरों से सम्पर्क कर डॉक्टरों के दल को पोस्टमार्टम के लिए बरेठा बुलवाया ।श्री लिखितकर ने बताया कि डॉक्टरों के पोस्टमार्टम के बाद चीतल के शव को अधिकारियों की देख रेख में अग्नि दी जाएगी ।इधरडीएफओ देवांशु शेखर ने कालका न्यूज़ को बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश के प्रयास किये जा रहे है श्री शेखर ने यह भी बताया कि बरेठा का जंगल वन्य प्राणियों से समृद्ध है हालांकि इस तरह की घटना अभी तक सामने नही आई है । हम प्रयास करेंगे कि आगे वन्य प्राणियों के साथ कोई दुर्घटना न घटे ।