Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमकर मनाने के लिए वन्यप्राणी का किया शिकार,मांस पकाते हुए वन कर्मियों...

कर मनाने के लिए वन्यप्राणी का किया शिकार,मांस पकाते हुए वन कर्मियों ने दबोचा

कर मनाने के लिए वन्यप्राणी का किया शिकार,मांस पकाते हुए वन कर्मियों ने दबोचा

शिकारी ने अधिकारियों के बीच शिकार के बाद मांस बेचना स्वीकारा

बैतूल ।पोला पर्व के दूसरे दिन बड़े पैमाने पर मनाए जाने वाले कर पर शिकारियों ने वन्य प्राणी का शिकार कर मांस बेचा भी ओर जब पकाने लगे तो वनकर्मियों ने पके हुए मांस के साथ दबोच लिया ।आरोपियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर जांच जारी है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ वरुण यादव को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर मौके पर भेजा गया तो टीम की आंखे फ़टी रह गई ।आरोपियों द्वारा मांस पकाया जा रहा था ।टीम ने पके हुए मांस के बर्तन समेत आरोपियों को पकड़ कर रेंज आफिस लाया गया जंहा आरोपियों ने ओर भी खुलासे किए ।
सांवलीगढ़ रेंज के धानियाजाम ग्राम में आज कर मनाई जा रही थी । धनियाजाम निवासी देवकरण वल्द डोमा निवासी ओर डोलजाम निवासी लिप्पु वल्द ख्याली ने जंगली सूअर का शिकार किया गांव वालों को बेचा ओर बचा हुआ खुद अपने लिए पका रहे थे इसी बीच वन अमले ने दोनों को दबोच लिया।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लिप्पु ने शिकार किया था ओर गांव वालो को मांस बेचना भी स्वीकारा फिलहाल दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर लिया गया है ।

टीम का सराहनीय कार्य

टीम में शामिल संजय जैन,जगन सरियाम, सुमरलाल भारती, गुरुदयाल नागले, ओमप्रकाश पाल व सुरक्षा श्रमिक की भूमिका सराहनीय रही ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे