ज़म-ज़म वेलफेयर सोसायटी की पहल,मुस्लिम युवक युवतियों का हुआ सामूहिक विवाह
उमरी दरगाह उर्स के मौके पर 1दर्जन निकाह हुए
बैतूल। बैतूल में आज मुस्लिम समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह इज्तिमाई शादी का आयोजन करीबी धार्मिक स्थल उमरी में किया गया। यहां एक दर्जन जोड़े आज बेहद सादगी भरे आयोजन में एक सूत्र में बंध गए। इस विवाह कार्यक्रम का आयोजन जम जम वेलफेयर सोसायटी ने किया था।
प्रसिद्ध गाजी रहमान शाह दूल्हा दरगाह उमरी में आज बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओ के बीच विवाह की सभी प्रक्रिया पूरी करवाई गई। इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम जावेद चिश्ती और हाफिज जुनैद ने गवाहों की मौजूदगी में जोड़ो का निकाह को लेकर इजाबो कुबूल करवाया।
इस मौके पर पेश इमाम ने कहा की शादियों को आसान और सादा बनाया जाए ताकि जरूरतमंद परिवार और उनके बेटा बेटियां विवाह के बंधन में बंधने में महरूम न हो। उन्होंने कहा की समाज और दुनिया में बढ़ रही जिना और बेहयाई की वजह यही है की उम्र होने के बावजूद युवक युवतियों के विवाह समय पर नही होने से वे गलत दिशा में मुड़ जाते है। विवाह को आसान बनाया जाएगा तो जबरदस्ती जैसी वारदाते रुकेंगी।
कार्यक्रम के आयोजक तौसीफ खान ने बताया की सहयोगी युवकों और समाज के सहयोग से इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी वजह यही है की शादियां सादगी से हो और लोग फिजूल खर्ची न पड़े। आने वाले वर्षो में ऐसे आयोजन और वृहद स्तर पर किए जाएंगे।
सोसायटी ने इस दौरान एक सूत्र में बंधे जोड़ो को गृहस्थी की सामग्री उपहार के तौर पर भेंट की।