पीपीपी मोड पर अस्पताल दिए जाने के विरोध के बीच हेमन्त खण्डेलवाल का आश्वासन,किसी भी गरीब को न मॅहगी दवाई खरीदनी पड़ेगी ओर गरीब का सौ प्रतिशत निशुल्क होगा इलाज
इलाज का मॉडल क्या होगा यह सरकार को चिंता करने दे
बैतूल । अकील अहमद ।इस मंच के माध्ययम से मैं यह आश्वासन देना चाहता हूँ कि किसी भी गरीब को न तो मॅहगी दवाई खरीदनी पड़ेगी, गरीब का सौ प्रतिशत निशुल्क इलाज होगा और ऑपरेशन मेडिकल कालेज ओर इस अस्पताल में निशुल्क होंगे यह कहना है बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल का ।दरअसल जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिए जाने की खबरों के बाद आमजन ओर में यह बात फैली हुई है कि पीपीपी मोड़ यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप में जिला अस्पताल को दिए जाने के बाद आमजन ओर गरीबो को इलाज,दवाई ओर ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल को मोटी रकम देना पड़ेगा विधायक हेमन्त खण्डेलवाल आज प्रधानमंत्री जन ओषधि केंद्र के लोकर्पण कार्यक्रम पहुंचे थे और उन्होंने इसी मंच से उपस्थित जन समूह को आश्वस्त किया ।श्री खण्डेलवाल ने कहा कि अभी जिला अस्पताल में दो चार बीमारी का इलाज होता है बाकी के इलाज के लिए मरीज को भोपाल रेफर कुया जाता है लेकिन सारी बीमारियों का इलाज ओर सारे ऑपरेशन इस हॉस्पिटल में निशुल्क होंगे किसी का भी एक रूपया नही लगेगा इस बात का आश्वाशन बैतूल की जनता मान ले उसका मॉडल क्या होगा यह सरकार को चिंता करने दे लेकिन हर बीमारी का इलाज बैतूल में हो इसकी हम चिंता करें । विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने कांग्रेस सरकारों को कोसते हुए कहा कि बैतूल की जनता मेडिकल सुविधा के पिछले 70 सालों से तरस रही है कोई भी सरकार रही हो लेकिन हम बैतूल में हम मेडिकल कालेज खोलने में पीछे रहे सारी सुविधाएं देने में पीछे रहे सारी सुविधाएं बैतूल में मिले इसका प्रयास हम सब जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए आने वाले समय मे हर गरीब हर सामान्य वर्ग को निशुल्क इलाज मिले हर बीमारी के लिए उसे भोपाल- नागपुर न जाना पड़े इसकी चिंता हम सबको मिलकर करना है ।