Wednesday, September 10, 2025
Homeधर्मस्वागत योग्य कदम : गायत्री परिवार-रेड क्रॉस की सराहनीय पहल पर डीजे...

स्वागत योग्य कदम : गायत्री परिवार-रेड क्रॉस की सराहनीय पहल पर डीजे संचालको ने लिया फैसला,धार्मिक कार्यक्रमो में नही बजाएंगे फिल्मी गीत- संगीत

स्वागत योग्य कदम : गायत्री परिवार-रेड क्रॉस की सराहनीय पहल पर डीजे संचालको ने लिया फैसला,धार्मिक कार्यक्रमो में नही बजाएंगे फिल्मी गीत- संगीत

माता के कार्यक्रमों समेत धार्मिक आयोजनों के लिए रेड क्रॉस ने दी पेन ड्राइव

बैतूल ।आज गायत्री मंदिर सिविल लाइन में रेडक्रॉस सोसाइटी एवं गायत्री परिवार के तत्वाधान में स्थानीय डीजे संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में उपस्थित डीजे संचालकों से निवेदन किया गया कि वह शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में फिल्मी संगीत या अन्य किसी प्रकार के संगीत ना बजा कर सिर्फ धार्मिक गीत, संगीत ही बजाए ताकि जनमानस में जो धर्म के प्रति भाव है वह बना रहे तथा किसी प्रकार की फुहड़ता का प्रदर्शन ना हो सके, इस बैठक में डीजे संचालक यूनियन के अध्यक्ष संदीप जांगड़े ने समस्त उपस्थित समस्त सदस्यों से संकल्प दिलाया कि वे आगामी दिवस में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में धार्मिक संगीत ही बजाएंगे एवं डीजे का जो साउंड है उसे निश्चित मात्रा में ही रखेंगे ताकि बीमार एवं बुजुर्गों को होने वाले परेशानी से बचा जा सके इस अवसर पर उपस्थित 18 डीजे संचालकों को धार्मिक संगीत की पेनड्राइव भी रेडक्रॉस द्वारा प्रदान की गई उक्त बैठक को गायत्री परिवार के जिला प्रमुख डॉ कैलाश वर्मा ने भी संबोधित मिया उक्त बैठक में गायत्री के प्रमुख ट्रस्टी हरबंस आहूजा रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि संजय शुक्ला डॉ अरुण उच्चसरे,बलवीर पाजी,उपट्रस्टी शशि जागरे एवं डीजे यूनियन बैतूल के सदस्य गण उपस्थित थे इस अवसर पर उन्होंने संकल्प लिया कि हम कार्यक्रम में धार्मिक गाने ही बजाएंगे

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे