एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष बने शेख निज़ाम,बधाइयों का लगा तांता
बैतूल । समाज एवं पार्टी के प्रति समर्पित भावनाओ को ध्यान में रखते हुए प्रतिभाशाली, कर्मठ, निष्ठावान, ईमानदार, समाज, पार्टी एवं देश के उत्थान एवं विकास के लिये निःस्वार्थ सेवा करने वाले ‘समाज सेवी को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ए.आई.एम.आई.एम) का बैतूल ज़िले का ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।
प्रदेश कोर कमेटी सदस्य एड. सोहेल हाश्मी ने शेख निज़ाम से उम्मीद जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है कि सदैव समाज देश, एवं पार्टी के हित में अपनी पुरी शक्ति का उपयोग पार्टी को जोड़ने तथा पार्टी उत्थान के विकास में करेंगें। आपके नेत्तृव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ए.आई.एम.आई.एम) विकास में कीर्तिमान स्थापित करेंगा। शेख निज़ाम को मिली नई ज़िम्मेदारी पर उनके शुभचिंतकों,इष्ट मित्रो,समाज के प्रबुद्ध वर्ग और राजनेताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की है ।