Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमभाजपा मंडल उपाध्यक्ष रवि देशमुख ने की आत्महत्या,6 पेज का सुसाइड नोट...

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रवि देशमुख ने की आत्महत्या,6 पेज का सुसाइड नोट मिला

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रवि देशमुख ने की आत्महत्या,6 पेज का सुसाइड नोट मिला

सुसाइड नोट में हाई प्रोफाइल लोगो को देनदारी का उल्लेख,पुलिस ने नही की पुष्टि

 

बैतूल । जिले के सारणी थाना क्षेत्र के पढ़ाखेड़ा निवासी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रवि देशमुख ने सुबह आत्महत्या कर ली उनकी मौत कनपटी पर पिस्टल रख कर चलाई गई गोली से हुई है. उनका शव उनके घर के बेडरूम में मिला. शव के पास में एक पिस्टल भी पड़ी मिली.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय रवि की पत्नी और मां मंदिर गए थे और बेटा स्कूल के लिए निकला था.बेटा टिफिन लेने स्कूल से घर लौटा तो पिता को इस तरह लहुलुहान देखर कर तुरन्त ऊपर की मंज़िल पर रहने वाले अपने बड़े पिता को बुलाया ओर पुलिस को सूचना दी गई ।इधर जिले से एफएसएल की टीम भी रवाना हो गई थी जिसने मौके को क्वार्डन ऑफ कर जांच शुरू कर दी थी ।सूत्र बताते है कि मृतक रवि देशमुख के बेड रूम से 6 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे सारणी पाथाखेड़ा क्षेत्र के हाईप्रोफाइल लोगो के नाम है हालांकि पुलिस ने अभी सुसाइड नोट में लिखे नामो की पुष्टि नही की है ।
घटना की जानकारी देते हुए बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि
आज सुबह पाथाखेड़ा से जानकारी प्राप्त हुई थी रवि देशमुख नामक युवक ने पिस्टल से सुसाइड कर लिया है पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रथम दृष्टया देखा गया कि पिस्टल की गोली से कनपटी पर रख कर आत्महत्या प्रतीत हो रहा है घटना पर एफएसएल टीम पहुंचाई गई है उन्होंने भी प्राथमिक साक्ष्य के आधार पर यही बताया कि उन्होंने कनपटी पर पिस्टल रख कर चलाया है आगे विवेचना जारी है । मृतक के पास लाइसेंस नही था पिस्टल कन्हा से आई है इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है । फिलहाल घर को क्वार्डन ऑफ कर बारीकी से जांच जारी है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे