विशेष समाज के युवकों पर हिंदू बेटियों के धर्म परिवर्तन का आरोप,राष्ट्रीय हिंदू सेना ने जिहादी का पुतला फूंककर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बैतूल में बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर राष्ट्रीय हिंदू सेना का विरोध,अम्बेडकर चौक नेहरू पार्क के सामने किया लव जिहादियों का पुतला दहन
बैतूल। जिले में लव जिहाद के बढ़ते मामलों से चिंतित राष्ट्रीय हिंदू सेना ने कलेक्टर, एसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने मंगलवार 8 अक्टूबर को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर जिहादी का पुतला फूंककर उग्र प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिहादी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय तक पहुंची।
ज्ञापन में कहा गया कि जिले के पाथाखेड़ा थाना, बैतूल कोतवाली, गंज थाना, मोहदा और बीजादेही में हाल ही में हुए कई मामलों में विशेष समाज के युवकों द्वारा हिंदू परिवारों की बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का षड़यंत्र किया जा रहा है। इन घटनाओं से जिले में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
— पुलिस ने किया पर्दाफाश, लेकिन खतरा बरकरार–
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पुलिस ने कई मामलों का पर्दाफाश किया है, लेकिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष समाज के युवकों द्वारा हिंदू बेटियों के साथ मारपीट के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना का आरोप है कि बैतूल जिले में रहने वाली दूरदराज की हिंदू बेटियां, जो अपनी पढ़ाई और रोजगार के लिए यहां निवास कर रही हैं, विशेष समाज के युवकों के प्रेमजाल में फंस रही हैं। इस प्रकार के षड़यंत्रों से हिंदू धर्म से दूरी बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है, जिससे जिले में शांति भंग होने की आशंका बढ़ गई है।
— नेशनल हाईवे और सुनसान क्षेत्रों में बढ़ी गतिविधियां–
ज्ञापन में जिले के नेशनल हाईवे, ढाबों, बस स्टैंड और शहर के बाहरी इलाकों में युवक-युवतियों की संदिग्ध गतिविधियों पर भी सवाल उठाए गए हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने मांग की है कि महिला पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों में पूछताछ की जानी चाहिए और उनके आधार कार्ड की जांच कर उनके परिजनों को सूचना दी जानी चाहिए। सेना ने पुलिस प्रशासन से भी अपील की है कि महिला टीम गठित कर जिले के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स में जागरूकता अभियान चलाए जाएं ताकि इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।
— नेहरू पार्क में महिला पुलिस की तैनाती की मांग–
बैतूल नगर के नेहरू पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा लड़कियों पर किए जा रहे अश्लील टिप्पणियों की घटनाओं को लेकर भी ज्ञापन में गहरी चिंता जताई गई है। यह पार्क जिले का सबसे बड़ा सार्वजनिक स्थान है, जहां लोग सपरिवार घूमने आते हैं। सेना ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर महिला पुलिस की तैनाती की जाए ताकि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।
सुलेमान पर गंभीर धर्मांतरण का आरोप
ज्ञापन में भैंसदेही निवासी सुलेमान पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना का आरोप है कि सुलेमान ने बरहापुर में एक मजार बनाई है और बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदू बेटियों को लेकर बैठकें आयोजित करता है, जिसमें धर्म विशेष की बातें की जाती हैं। सेना ने बताया कि सुलेमान ने आठनेर तहसील के जामपाटी गांव की दो युवतियों को लेकर अन्य गांवों में बैठकें की, जिसमें हिंदू परिवारों के दर्जनों लोग शामिल हुए और उन्होंने हिंदू धर्म को मानना बंद कर दिया। सेना ने सुलेमान के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।
— प्रांत सुरक्षा प्रमुख ने दी चेतावनी–
राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश खड़िया, प्रांत सचिव बंटी सरियाम, प्रांत संगठन मंत्री राजकुमार सेमकर, तहसील अध्यक्ष युवराज नागले, और तहसील संयोजक हरिपाल नागले ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि लव जिहाद के मामलों पर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जिले में गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जिले में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, युवा विभाग अध्यक्ष मनीष मालवीय, जिला संयोजक अमित यादव, तहसील संयोजक संदीप मालवीय, प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम यादव, प्रखंड अध्यक्ष सौम्य सोनी, प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर, नगर महामंत्री बिट्टू गोयर, खेड़ी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति, खेड़ी नगर उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास, खेड़ी नगर मंत्री नकुल प्रजापति, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सरियाम, नगर समन्वयक प्रमुख सप्पू खडसे, तहसील युवा अध्यक्ष प्रिंस उइके, प्रखंड महामंत्री दिलीप उइके,नगर संयोजक रोहित मालवीय,तहसील युवा उपाध्यक्ष राहुल खवादे,वरिष्ठ सहयोगी गोलू उघड़े,समाजसेवी बंडू लिखितकर,प्रखंड अध्यक्ष विनय इगरे,प्रखंड गौरक्षा प्रमुख अंकित पवार,विनोद यादव,योगेश बिसोने, विपिन साहू,सुनील नागोरे,दिलीप उच्चेसरे,दीपक ठाकुर,आयुष चौरसिया,सागर पवार,अक्षय दीक्षित, राकेश बड़ले,दुर्गेश पाटनकर,महेश पाटिल,अजय खड़िया,अंकित डूके, सुभाष पवार,सारथी समझरे,मयंक पवार,सोनू सोनी, करण श्रीवास,अभिषेक यादव,राहुल यादव,अश्विनी यादव, अज्जू यादव,गोल्डी नागले कावड़े यादव,बलराम यादव,श्रीराम यादव, मीला खाडवे,रितेश कुमरे,राहुल मालवीय,रोहित प्रजापति शामिल थे।