Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedविज़न डॉक्युमेंट की संभागीय बैठक में आये ड्राइवरों को जिम्मेदारों ने नही...

विज़न डॉक्युमेंट की संभागीय बैठक में आये ड्राइवरों को जिम्मेदारों ने नही कराया भोजन,ड्राइवरों ने किया हंगामा

विज़न डॉक्युमेंट की संभागीय बैठक में आये ड्राइवरों को जिम्मेदारों ने नही कराया भोजन,ड्राइवरों ने किया हंगामा

विभाग प्रमुखों के ड्राइवरों के लिये प्रशासन ने नही की थी व्यवस्था,फ़ूड विभाग की व्यवस्था पर सवालिया निशान

 

बैतूल जिले में आज विज़न डॉक्युमेंट के तहत संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था।
बैठक में तीन के लगभग डेढ़ सैकड़ा विभाग प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया था विभाग प्रमुखों को लेकर बैतूल पहुँचे ड्राइवरों के लिए भोजन की व्यवस्था न होने से ड्राइवरों ने हंगामा कर दिया ।हंगामे के बाद 4 बजे ड्राइवरों को फ़ूड विभाग ने समोसे ऑफर किये तो उन्होंने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया ।इधर अधिकारी बोले कि जितनी सूची हमारे पास उपलब्ध कराई गई थी उसके अनुसार भोजन बांट दिया गया ।
सम्भाग स्तरीय विज़न डॉक्युमेंट की बैठक में शामिल होने हरदा ओर नर्मदापुरम जिले समेत बैतूल के सभी विभाग प्रमुखों ओर जन प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन ने आमंत्रित किया था लेकिन भोजन की व्यवस्था सम्हालने वाले जिम्मेदारों ने आज बैतूल को शर्मसार कर दिया ।बैठक में शामिल हुए लगभग डेढ़ सौ ड्राइवरों में से 100 ड्राइवर भोजन को तरस गए ।सिवनी मालवा से आये ड्राइवर नालिशवर दुबे ने बताया कि कोई पटेल साहब ने पूरी सूची बनाई थी कोन सी गाड़ी किस अधिकारी कर्मचारी ओर ड्राइवर आये है उन्होंने बोला कि लिस्ट हमने पहुंचा दी दूसरे अधिकारी बोलते है कि हमने खाना पहुंचा दिया हमारे साथी सुबह से परेशान है बोलते है खाना अभी आरहा अभी आरहा यही कहा जा रहा है श्री दुबे ने कहा कि अभी अधिकारी ने बुलाया था बोले दस में से 4 ड्राइवर खालो तो हमने मना करदिया खाएंगे तो सब नही तो सब भूखे रहेंगे, 5 बजे मीटिंग खत्म हो जाएगी इसी तरह नर्मदापुरम से आये ड्राइवर कामलेध यादव ने बताया कि हम सभी मुख्य सचिव की बैठक में आये थे हम सभी से गाड़ी नम्बर सहित जानकारी ली गई थी लेकिन शाम के 4 बजने वाले है हमको खाना नही दिया गया हम सब सौ लोग है किसी की भी खाना नही दिया गया ।रितेश बघेल ने बताय की हम सुबह दस बजे से बैतूल आये है हमकों अंदर बुलाकर फ़ूड विभाग के अधिकारी ने बोला कि यह चार छह पैकिट है इसको शेयर कर लो या फिर हम समोसे कचौड़ी बुला रहे है वो कहा लेना तो हमने इनकार कर दिया । हम लोग इंतेज़ार में ही खड़े है कि खाना आएगा ।इस घटनाक्रम के बाद जिला प्रशाशन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगा दिया है ।इधर ज़िम्मेदार फ़ूड ऑफिसर के के टेकाम ने कहा कि अधिकारियों के खाने की व्यवस्था सर्किट हाउस में कई थी और हमारे पास 30 लोगो के भोजन की सूची आई थी जिसके बाद हमने 50 लोगो के खाने की व्यवस्था की है बाकी नाश्ते की व्यवस्था थी ड्राइवरों के आरोप निराधार है।बहर हाल मीटिंग तो खत्म हो गई अधिकारी ओर ड्राइवर भी चले गए लेकिन मेज़बान की मेजबानी हमेशा याद रखी जाएगी ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे