तेन्दुए के शिकारी को एसटीआर ने किया राउंड अप, आदतन शिकारी है पकड़ा गया आरोपी
खेत मे लगे बारह फंदे,एक जाल ओर ओजार भी हुए बरामद
डॉग स्क्वाड लगातार दे रहा जगह जगह दबिश
बैतूल । तेंदुए के शिकारी को अंततः एसटीआर की टीम ने राउंड अप कर लिया है,आरोपित को राउंड कर पूछताछ किये जाने की पुष्टि सीसीएफ सुश्री वासु कनोजिया ने की है ।दक्षिण वन मण्डल की सांवल मेंढा रेंज की सोपाला बीट के कक्ष क्रमांक 729 रिज़र्व फॉरेस्ट में कल शिकार के लिए लगाए गया फंदे में तेंदुआ फंस गया था ।मध्यप्रदेश और महारास्ट्र के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व ओर मेल घाट टाइगर रिजर्व की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया था लेकिन रेस्क्यू कर बैतूल की तरफ लाये जाने के दौरान तेंदुए की मौत हो गई थी जिसका पोस्टमार्टम के बाद साँवलमेंढा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया ।तेंदुए की मौत और शिकार के लिए लगाए गए फंदे की जांच पड़ताल के बाद टीम ने शिकारी को राउंड अप कर लिया है पूछताछ के बाद जल्द ही शिकारियों की टीम को भी पकड़ लिया जायेगा ,फिलहाल टीम डॉग स्क्वाड को लेकर सुबह से जगह जगह सर्च कर रही है ।पकड़े गए शिकारी के खेत से टीम को शिकार के लिए लगाए गए बारह फंदे,एक बड़ा जाल ओर बड़ा भाला समेत ओजार मिले है ।
शिकारी की पूरी टीम शिकार के लिए रहती है तैय्यार
साँवलमेंढा रेंज की जिस सोपाला बीट में शिकारियों ने अपना जाल फैलाया था यह कोई मर्तबा नही है अक्सर शिकारी ओर उसकी पूरी टीम जिसमे नव से दस सदस्य शामिल है पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहते है और शिकार के फंसते ही पल भर में शिकार के हिस्से बंटवारे हों जाते है ।
किसी भी प्रजाति के वन्य प्राणी को शिकारियों ने नही बख्शा
रिज़र्व फॉरेस्ट से लगे आरोपित के खेत होने का शिकारियों ने भरपूए फायदा उठाया है सूत्र बताते है कि शिकारियों ने वनो में रहने वाले किसी भी प्रजाति के वन्य प्राणी को अभी तक नही छोड़ा है यही वजह की रोज के भोजन के लिए यह व्यवस्था जमा ही लेते थे ।
इनका कहना है
शिकार के लिए फंदा लगाने वाले आरोपित को टीम ने राउंडअप कर लिया है उससे पूछताछ जारी है इसका साथ देने वाले आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जायगा ।
सुश्री वासु कनोजिया
सीसीएफ,वन वृत बैतूल